Advertisement
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच शुरू
रिम्स में नवजात का शव नोचे जाने के मामले को लेकर सरकार गंभीर रांची : रिम्स में गत दिन नवजात के शव को जानवर द्वारा खाये जाने के मामले को लेकर सीएम ने कड़ी नाराजगी जतायी है. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर को जांच कमेटी बना कर जांच कराने का निर्देश दिया है. साथ ही […]
रिम्स में नवजात का शव नोचे जाने के मामले को लेकर सरकार गंभीर
रांची : रिम्स में गत दिन नवजात के शव को जानवर द्वारा खाये जाने के मामले को लेकर सीएम ने कड़ी नाराजगी जतायी है. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर को जांच कमेटी बना कर जांच कराने का निर्देश दिया है.
साथ ही तीन दिनों में रिपोर्ट भी मांगी है. सीएम ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुखद और शर्मनाक हैं. उन्होंने हिदायत दी है कि भविष्य में ऐसी घटना हुई तो अस्पताल प्रबंधन के लिए लोग बख्शे नहीं जायेंगे. इस मामले में भी दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. सीएम का निर्देश मिलने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम रिम्स पहुंची. टीम के सदस्यों ने रिम्स निदेशक के साथ बैठक की. टीम ने लेबर रूम से रजिस्टर मंगा कर देखा. रिम्स के सुरक्षा गार्ड का बयान भी दर्ज किया. इधर नवजात बच्चे के शव को कुत्ता खाने का मामला सोमवार को रिम्स में काफी चर्चा का विषय बना रहा.
रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि विभाग की टीम जांच करने आयी थी. हमारे यहां पूरी जांच के बाद जिंदा या मरे नवजात को परिजन को सौंपा जाता है. शनिवार को पुलिस गश्ती टीम ने हमारे सुरक्षा गार्ड को मामले की सूचना दी थी.
गार्ड को मांस के लोथड़े को रखने का निर्देश दिया. नवजात का शव ही लग रहा था. इधर स्त्री विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रीता लाल ने बताया कि हमारे यहां नवजात के जन्म के बाद परिजन को सौंपने की पूरी प्रक्रिया है. प्रक्रिया के बाद बच्चे की निगरानी परिजन की होती है. रिम्स के पास कई नर्सिग होम है. यह मामला वहां का भी हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement