Advertisement
कुएं में मिली लाश, महिला का शव मिलने से सन्न हैं लोग
नामकुम : नामकुम इंडियन ऑयल डिपो के समीप एक कुएं से सोमवार को पूजा राय (36) नामक एक महिला का शव बरामद किया गया है. वह परमेश्वर दयाल राय की पत्नी थी. परमेश्वर दयाल राय बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक थे. गत 28 मई को किडनी फेल हो जाने के कारण उनकी मौत […]
नामकुम : नामकुम इंडियन ऑयल डिपो के समीप एक कुएं से सोमवार को पूजा राय (36) नामक एक महिला का शव बरामद किया गया है. वह परमेश्वर दयाल राय की पत्नी थी. परमेश्वर दयाल राय बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक थे.
गत 28 मई को किडनी फेल हो जाने के कारण उनकी मौत हो गयी थी. उनकी मौत के बाद पूजा अपनी मां राममूर्ति देवी व भाई अनिल के साथ स्कूल परिसर में ही क्वार्टर में रह रही थी. राममूर्ति देवी ने पुलिस को बताया कि हर दिन की तरह पूजा सोमवार की सुबह पांच बजे टहलने निकली थी. काफी देर तक जब पूजा घर वापस नहीं आयी, तो घर के लोग घबरा गये. इसके बाद पूजा को खोजने के लिए अनिल बाहर निकला.
इसी दौरान करीब आठ बजे डिपो के पास कुएं में किसी ने महिला की लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला, तब उसकी पहचान पूजा के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि पूजा ने आत्महत्या की है. पूजा का पांच साल का एक पुत्र आदित्य राज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement