नयी दिल्ली. भारत व यूरोपीय संघ (इयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत दो साल के अंतराल के बाद अगस्त में फिर शुरू होगी. वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्षों ने वार्ताकारों के मिलने पर सहमति जतायी है. हमने इसकी सूचना दी है. अगस्त में किसी समय यूरोपीय संघ के मुख्य वार्ताकार बातचीत के लिए उपलब्ध होंगे. उन्होंने भी अगस्त में बातचीत के लिए उपलब्ध होने की सूचना दी है. मई, 2013 के बाद से इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई है, क्योंकि दोनों पक्ष महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनाने में विफल रहे थे.खेर ने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ आयात व निर्यात में कमी आ रही है. इसलिए प्रस्तावित समझौते पर आगे कदम बढ़ाने का यह सही समय है. उन्होंने कहा कि हमंे अपनी वार्ताओं में सामान्य बातचीत के बजाए कौशल व रणनीति लानी होगी. भारत यूरोपीय संघ व्यापार वार्ताओं को पहले व्यापक आधार वाले व्यापार व निवेश समझौते के रूप में जाना जाता था. यूरोपीय संघ सरकारी खरीद और बाजार पहुंच के मामले में भारत की पेशकश से संतुष्ट नहीं हुआ. इसलिए बातचीत अटक गयी. यह बातचीत जून, 2007 में शुरू हुई थी और दोनों पक्ष इसको लेकर अब तक अनेक समयसीमा चूके हैं.
भारत इयू समझौता वार्ता अगस्त से : खेर
नयी दिल्ली. भारत व यूरोपीय संघ (इयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत दो साल के अंतराल के बाद अगस्त में फिर शुरू होगी. वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्षों ने वार्ताकारों के मिलने पर सहमति जतायी है. हमने इसकी सूचना दी है. अगस्त में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement