Advertisement
41 लावारिस लाशों को मिली मुक्ति
मुक्ति संस्था की पहल : जुमार नदी घाट पर किया गया अंतिम संस्कार शहर के गणमान्य लोगों ने भी भागीदारी निभायी प्रार्थना करने के बाद लाशों को दी गयी अग्नि रांची : सामाजिक संस्था मुक्ति की पहल पर रविवार को रिम्स के शीतगृह में पड़े 41 लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार जुमार नदी घाट पर […]
मुक्ति संस्था की पहल : जुमार नदी घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
शहर के गणमान्य लोगों ने भी भागीदारी निभायी
प्रार्थना करने के बाद लाशों को दी गयी अग्नि
रांची : सामाजिक संस्था मुक्ति की पहल पर रविवार को रिम्स के शीतगृह में पड़े 41 लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार जुमार नदी घाट पर किया गया. इस कार्य में शहर के गणमान्य लोगों ने भी भागीदारी निभायी. अंतिम संस्कार विधि-विधान से कराने के लिए संस्था के लोग दिन के नौ बजे रिम्स शवदाहगृह पहुंचे.
यहां सभी लाशों पर लेप लगाया गया. फिर ट्रैक्टर में लोड करके सभी लाशों को जुमार नदी घाट लाया गया. यहां पूर्व से ही समिति के लोगों के द्वारा चिता सजायी गयी थी. चिता पर लाश रखने से पहले उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की. फिर इन्हें अगिA दी गयी. समिति के प्रवीण लोहिया ने बताया कि पूर्व में भी 12 अप्रैल को रिम्स के लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार किया गया था. आज एक बार संस्था ने फिर रिम्स में पड़े सभी लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर दिया.
कार्यक्रम के दौरान समिति के प्रवीण लोहिया, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वरिष्ठ पत्रकार अमरकांत, संजय गुप्ता, अतुल गेरा, खालिद मुजीब, सुदर्शन अग्रवाल, सौरभ बथवाल, उज्ज्वल जैन, राजेश पोद्दार, दीपक धनानी, राजेश माहेश्वरी, प्रवीण जोशी, आशिष भाटिया, नितेश लोहिया, अजय श्रीवास्तव, आशीष चटर्जी, संजय सिन्हा, विमल, प्रणव कुमार बब्बू, नरेंद्र सिन्हा, पंकज मिढ़ा, मनीष गुप्ता, कपिल पोद्दार, राम बांगड़, उदय भाला, अमरजीत गिरधर, पवित्र बथवाल, राहुल जायसवाल, डॉ अभय मिंज, दीपक लोहिया, प्रमोद सारस्वत, हरीश नागपाल, राजीव केडिया, आशीष अग्रवाल, विपिन वर्मा, गगन गिरधर, कुशल थाड, सौरभ अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, हरजीत, परमजीत सिंह टिंकु, रतींद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
निगम ने लकड़ी व तेल उपलब्ध कराये
अंतिम संस्कार के लिए रिम्स से जुमार नदी घाट तक लाश ले जाने के लिए निगम ने तीन ट्रैक्टर दिये गये थे. इसके अलावा पांच ट्रैक्टर लकड़ी, 40 लीटर केरोसिन व एक टैंकर पानी की व्यवस्था निगम ने की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement