फोटो आस- पास सिटी फोल्डर में है हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कचनार टोली स्थित ईदगाह की जमीन के विवाद को लेकर रविवार की सुबह एक ही समुदाय के दो गुटों में मारपीट हो गयी. मारपीट में मो सरवर खान का सिर फट गया एवं हाथ टूट गया. इस संबंध में मो सरवर ने जगन्नाथपुर थाने में आवेदन दिया है और सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सरवर के अनुसार उसे ईदगाह की जमीन के संबंध में बातचीत करने ईदगाह मैदान बुलाया गया. वहां बातचीत चल रही थी, उसी दरम्यान पीछे से लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया गया. सरवर ने मो जहीर, मो सद्दान, रेहान अंसारी, मो आजाद, मो जमील एवं उसके भाई राजू, जुगनू खान, मो रेहान, मो शमीम सहित कई अन्य लोगों पर लाठी-डंडे से हमला करने का आरोप लगाया है. मो सरवर के सिर में चार टांके लगे हैं. पुलिस ने पहले उसे डोरंडा सदर अस्पताल भेजा. वहां से घायल को रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, दूसरे पक्ष के ओर से मो सद्दाम ने भी थाने में लिखित आवेदन दिया है. उसके अनुसार ईदगाह मैदान पर मो सरवर, मो तोहिद खान एवं मो सज्जाद समेत तीन चार लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की. थाना प्रभारी हरेंद्र प्रसाद चौधरी ने बताया कि मामले को लेकर जांच हो रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
कचनारटोली में ईदगाह की जमीन को लेकर दो गुट में मारपी
फोटो आस- पास सिटी फोल्डर में है हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कचनार टोली स्थित ईदगाह की जमीन के विवाद को लेकर रविवार की सुबह एक ही समुदाय के दो गुटों में मारपीट हो गयी. मारपीट में मो सरवर खान का सिर फट गया एवं हाथ टूट गया. इस संबंध में मो सरवर ने जगन्नाथपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement