रांची: फेडरेशन चेंबर के चुनाव में रविवार को सदस्यों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में बने मतदान केंद्र में रिकार्ड मतदान हुआ. कुल 1750 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह नौ बजे समय से शुरू हुआ. सुबह से ही सदस्यों में वोट देने के लिए उत्साह था. दिन भर सदस्य आते रहे और मतदान करते रहे.
शाम चार बजे मतदान रोक दिया गया. वोट देने आये सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दोनों टीम के सदस्यों ने पूरा जोर लगाया. दोनों टीम के प्रत्याशी कतारबद्ध होकर सदस्यों को अपनी बैलेट संख्या के बारे में बता रहे थे. वहीं उनके समर्थक भी लोगों से मतदान की अपील करते दिखे. चुनाव समिति के ललित केडिया व संजय सेठ की देख-रेख में शांतिपूर्वक मतदान हुआ.
अशोक जैन बने उपाध्यक्ष : उत्तरी छोटानागपुर के लिए अशोक जैन को उपाध्यक्ष चुना गया है. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए उत्तरी छोटानागपुर के लिए कुल 46 वोट पड़े. इसमें श्री जैन ने 32 वोट हासिल किये. वहीं शिवहरि बंका को 14 वोट मिले. इनके अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के रूप में निलेश चंद्रा (पलामू), ताराचंद जैन (संथाल परगना) व उमेश कंवटिया (कोल्हान) को निर्विरोध विजेता घोषित किया जा चुका है. चुनाव समिति के चेयरमैन ललित केडिया व को-चेयरमैन संजय सेठ ने इसकी घोषणा की.