एजेंसियां, नयी दिल्लीसोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने ‘सेलिब्रेट प्राइड’ नाम का एक नया फीचर लांच किया है, जिसके तहत इसने अपने यूजर्स की प्रोफाइल में रंग भरने की कोशिश की है. फेसबुक के इस फीचर के माध्यम से आपका प्रोफाइल पिक्चर सतरंगी हो जायेगा और उसे एक नया रूप मिल जायेगा. फेसबुक ने अपने इस फीचर को उस वक्त लांच किया जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिली. गौरतलब है कि अमेरिका में 14वें संशोधन में समलैंगिक विवाह को मैलिक आधिकार की मान्यता दी गयी है.बहरहाल, फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को सतरंगी बनाने के लिए आपको फेसबुक सर्च में ‘सेलिब्रेट प्राइड’ खोजना होगा. इसके बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर पर इंद्रधनुष (रेनबो फिल्टर) दिखायी देगा. केवल इतना ही नहीं अगर आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर का यह लुक पसंद आता है तो इसको अपनी नयी प्रोफाइल पिक्चर बना सकते हैं. आपको बता दें कि मार्क जकरबर्ग ने समलैंगिक विवाह का समर्थन करते हुए अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर ‘रेनबो फिल्टर’ का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही मार्क जकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में लिखा है, मैं अपने सभी दोस्तों और समुदाय के सभी लोगों के लिए बेहद खुश हूं, जो आखिरकार अब अपने प्यार का जश्न मना सकते हैं और कानून के तहत सामान्य जोड़ों के रूप में पहचाने जायेंगे. बहरहाल, यह जानना जरूरी है कि फिलहाल भारत में समलैंगिक विवाह को गैरकानूनी करार दिया गया है, लेकिन आप चाहें तो अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर पर रेनबो फिल्टर लगाकर ‘सेलिब्रेट प्राइड’ के जश्न में शामिल हो सकते हैं.
BREAKING NEWS
अपनी प्रोफाइल पिक में भरें इंद्रधनुष के रंग
एजेंसियां, नयी दिल्लीसोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने ‘सेलिब्रेट प्राइड’ नाम का एक नया फीचर लांच किया है, जिसके तहत इसने अपने यूजर्स की प्रोफाइल में रंग भरने की कोशिश की है. फेसबुक के इस फीचर के माध्यम से आपका प्रोफाइल पिक्चर सतरंगी हो जायेगा और उसे एक नया रूप मिल जायेगा. फेसबुक ने अपने इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement