मेदिनीनगर. विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए. चैनपुर के श्यामबिहारी प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र अरुण प्रसाद व उसका दोस्त संजीत कुमार मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया. बताया जाता है कि अरुण संजीत को लेकर मोटरसाइकिल से नेउरा गांव जा रहा था. मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पलट गयी. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर शहर थाना क्षेत्र के सुदना निवासी पिंटू लाल का 22 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पेड़ से गिर कर घायलमेदिनीनगर. गढवा जिला के डंडई निवासी नंदू प्रसाद पेड़ से गिर कर से घायल हो गया. उसके पैर व सिर में चोट लगी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया है.चेकिंग अभियान में 38 पकड़े गयेमेदिनीनगर. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. विभिन्न ट्रेनों में बेटिकट सफर कर रहे 38 लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों से जुर्माना के रूप में 5615 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. इसके बाद उनलोगों को छोड़ दिया गया. अभियान का नेतृत्व टिकट निरीक्षक दयाशंकर चौधरी कर रहे थे. अभियान में टीटीइ आनंद कुमार, डी कुमार, शक्ति कुमार, आरपी सिंह आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
सडक दुर्घटना में तीन घायल
मेदिनीनगर. विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए. चैनपुर के श्यामबिहारी प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र अरुण प्रसाद व उसका दोस्त संजीत कुमार मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया. बताया जाता है कि अरुण संजीत को लेकर मोटरसाइकिल से नेउरा गांव जा रहा था. मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पलट गयी. दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement