7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सरकार में हुसैनाबाद में खुले विकास के द्वार : ललन

हैदरनगर (पलामू). केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार रहने से हुसैनाबाद में विकास के दरवाजे खुल गये हैं. इसमें पलामू सांसद बीडी राम का महत्वपूर्ण योगदान है. यह बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ललन कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान में कही. उन्होंने कहा कि सांसद के प्रयास से कई वर्षों से लंबित […]

हैदरनगर (पलामू). केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार रहने से हुसैनाबाद में विकास के दरवाजे खुल गये हैं. इसमें पलामू सांसद बीडी राम का महत्वपूर्ण योगदान है. यह बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ललन कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान में कही. उन्होंने कहा कि सांसद के प्रयास से कई वर्षों से लंबित पॉलिटेक्निक कॉलेज के खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. पलामू आयुक्त द्वारा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को भूमि उपलब्ध करा दिया गया है. अब यह तय है कि अगले वर्ष से कॉलेज का निर्माण प्रारंभ हो जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि विकास की कड़ी में देवरी कला में सोन नदी पर पुल का निर्माण भी जुड़ गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में यह पुल निर्माण की योजना स्वीकृत है. सांसद ने इस संबंध में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर पुल निर्माण कराने का आग्रह किया था. इस पुल के बन जाने से बिहार का कैमूर एवं यूपी का मिर्जापुर इलाका काफी नजदीक हो जायेगा. भाजपा नेता ने कहा कि हुसैनाबाद के पंसा गांव के पास उत्तरी कोयल नदी पर सड़क पुल का निर्माण लगभग 112 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. मिट्टी जांच का कार्य पूर्ण हो चुका है. पुल निर्माण की आधारशिला मुख्यमंत्री रघुवर दास तीन जुलाई को रखेंगे. यह पुल बन जाने से हुसैनाबाद, गढ़वा जिला के हेठार इलाका से सीधा जुड़ जायेगा. साथ ही यूपी का दुधी एवं रेणुकुट नजदीक हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें