Advertisement
कमल किशोर भगत मामले की जांच के लिए एसआइटी के गठन की मांग
रांची : आजसू पार्टी के नेताओं ने मृतक सुदर्शन भगत, पूर्व विधायक कमल किशोर भगत और अलेस्टेर बोदरा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपवास रखा. पार्टी ने मांग की है कि डॉ केके सिन्हा के पूरे मामले की जांच एसआइटी गठित कर करायी जाये. कार्यक्रम […]
रांची : आजसू पार्टी के नेताओं ने मृतक सुदर्शन भगत, पूर्व विधायक कमल किशोर भगत और अलेस्टेर बोदरा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपवास रखा. पार्टी ने मांग की है कि डॉ केके सिन्हा के पूरे मामले की जांच एसआइटी गठित कर करायी जाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय बसु मल्लिक ने कहा कि शोषण और दमन की नीति के तहत झारखंड के आंदोलनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि लोकतंत्र के हम प्रहरी हैं.
न्याय की मांग लोकतांत्रिक तरीके से कर रहे हैं. हमलोगों ने अलग राज्य की लड़ाई अपनी पहचान व अस्मिता की रक्षा के लिए लड़ी थी. न कि अपराध करने के लिए. झारखंड आंदोलन को गति देने व संघर्ष करने के दौरान ही हमारे साथी डॉ केके सिन्हा से चंदा लेने के लिए गये थे, लेकिन इसे आज दूसरा रंग दिया गया है. इससे झारखंडी आकांक्षाओं को ठेस पहुंचा है.
उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के दौरान हमारे ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज किये जाते थे. अगर आज उन सभी मामलों को देखा जाये तो झारखंड के सभी नेता जेल में होंगे.
ऐसे में कमल किशोर भगत और अलेस्टेर बोदरा और मृतक सुदर्शन भगतपर भी आंदोलन के दौरान दर्ज किये गये मुकदमों को वापस लेना चाहिए. अंगुली टूटने के मामले में सात साल की सजा हुई. वहीं हत्या करने वाले स्वतंत्र घूम रहे हैं.
उपवास कार्यक्रम को हसन अंसारी, विकास राणा, पिंकुनाथ शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, राजेंद्र महतो, विमल कच्छप, ललित महतो, मुमताज खान, सुचिता सिंह, अंजू देवी, अनिता देवी, साधु शरण गोप, किशोर महतो, ओम भारती ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अनिल महतो टाइगर ने किया. कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रख कर सुदर्शन भगत को श्रद्धांजलि दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement