Advertisement
बायोमेट्रिक्स सिस्टम लगा इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं
रांची : रांची के सभी फस्र्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम लगा दिया गया है. सिविल सजर्न, रांची डॉ गोपाल श्रीवास्तव के अनुसार, रांची के डोरंडा अस्पताल को छोड़ शेष नौ एफआरयू में सिस्टम लग गया है, पर यहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या है. डॉ श्रीवास्तव के अनुसार, ओरमांझी में स्थिति तुलनात्मक रूप […]
रांची : रांची के सभी फस्र्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम लगा दिया गया है. सिविल सजर्न, रांची डॉ गोपाल श्रीवास्तव के अनुसार, रांची के डोरंडा अस्पताल को छोड़ शेष नौ एफआरयू में सिस्टम लग गया है, पर यहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या है.
डॉ श्रीवास्तव के अनुसार, ओरमांझी में स्थिति तुलनात्मक रूप से ठीक है. इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण सिस्टम व उपस्थिति की केंद्रीकृत (सेंट्रलाइज) मॉनीटरिंग नहीं हो पा रही है. मॉनीटरिंग के लिए सिविल सजर्न कार्यालय में कंप्यूटर व अन्य उपकरण लगाये गये हैं. ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल है कि चिकित्सक अस्पताल पहुंच कर वहां डय़ूटी कर रहे हैं या नहीं.
इधर डोरंडा में तो इंटरनेट कनेक्शन ही नहीं है. शहर के बीच तुलनात्मक रूप से इस बड़े अस्पताल में नेट कनेक्शन फंड के अभाव में नहीं लिया गया है. सिविल सजर्न के अनुसार, अब अस्पताल के लिए फंड की व्यवस्था की गयी है, यहां जल्द ही बायोमेट्रिक्स सिस्टम लगेगा.
गौरतलब है कि एफआरयू की समीक्षा के दौरान पाया गया था कि वहां तैनात चिकित्सक डय़ूटी नहीं कर रहे हैं. इसी के बाद स्वास्थ्य सचिव ने सप्ताह भर के अंदर सभी एफआरयू में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम लगाने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement