13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

321 केंद्रों पर आज होगी सचिवालय सहायक प्रारंभिक परीक्षा

प्रशासनिक तैयारियां पूरी, 1.52 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षावरीय संवाददातारांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में 28 जून को राज्य के 19 जिला मुख्यालयों में बनाये गये 321 केंद्रों पर सचिवालय सहायक नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा दिन के 10 बजे से 12 बजे तक होगी. परीक्षा आयोजन संबंधी सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां […]

प्रशासनिक तैयारियां पूरी, 1.52 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षावरीय संवाददातारांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में 28 जून को राज्य के 19 जिला मुख्यालयों में बनाये गये 321 केंद्रों पर सचिवालय सहायक नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा दिन के 10 बजे से 12 बजे तक होगी. परीक्षा आयोजन संबंधी सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. केंद्रों व आसपास में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. आयोग के अध्यक्ष सीआर सहाय ने बताया कि 114 पदों के लिए लगभग 1.52 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. केंद्रों पर अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी भी करायी जायेगी. रांची के एक केंद्र में बदलाव : आयोग ने रांची के कैंब्रियन पब्लिक स्कूल केंद्र पर आवंटित अनुक्रमांक 261440001 से लेकर 261441500 के अभ्यर्थियों का केंद्र परिवर्तित किया है. अनुक्रमांक 261440001 से 261440504 तक के अभ्यर्थी उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाइस्कूल पुरूलिया रोड, 261440505 से 261441044 तक के अभ्यर्थी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज पुरूलिया रोड तथा 261441045 से 261441500 तक के अभ्यर्थी उर्सुलाइन गर्ल्स हाइस्कूल हेसाग, हटिया रांची केंद्र पर परीक्षा देंगे. आयोग ने कहा कि परिवर्तित केंद्र का प्रवेश पत्र नहीं दिया जायेगा. पूर्व का प्रवेश पत्र मान्य होगा. निर्धारित समय के पूर्व अभ्यर्थियों को परिवर्तित केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें