21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदानों में उत्पादन प्रभावित…ओके

फोटो :-खलारी . एनके एरिया कीकेडीएच व रोहिणी खदान में इन दिनों कोयला उत्पादन प्रभावित हो रहा है. उक्त स्थिति खदान के लिए पर्याप्त जमीन नहीं होने व बारिश के कारण उत्पन्न हुई है. केडीएच खदान की स्थिति कुएं जैसी हो गयी है, जिसमें घूम-घूम कर कोयला निकाला जा रहा है. किसी फेस में अच्छा […]

फोटो :-खलारी . एनके एरिया कीकेडीएच व रोहिणी खदान में इन दिनों कोयला उत्पादन प्रभावित हो रहा है. उक्त स्थिति खदान के लिए पर्याप्त जमीन नहीं होने व बारिश के कारण उत्पन्न हुई है. केडीएच खदान की स्थिति कुएं जैसी हो गयी है, जिसमें घूम-घूम कर कोयला निकाला जा रहा है. किसी फेस में अच्छा कोयला भी है, तो बारिश के कारण उसे निकालने में परेशानी हो रही है. केडीएच खदान में जहां चार से पांच हजार टन कोयला का उत्पादन हो रहा था, अब वह घट कर 700 से 800 टन हो गया है. रोहिणी का हाल और भी बुरा है. रोहिणी खदान फिलहाल केंदुआ नाले में सिमट कर रह गया है. वन विभाग से जमीन का क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण खदान आगे नहीं बढ़ पा रहा है. मॉनसून से पूर्व तैयारी नहीं किये जाने के कारण रही-सही कसर बारिश पूरी कर दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें