Advertisement
नेतरहाट स्कूल का प्राचार्य कौन?
मंत्री और संचालन समिति के निर्णय अलग-अलग रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट के प्राचार्य पद का विवाद गहराता जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि विद्यालय बेहतर तरीके से चले, यह सरकार की पहली प्राथमिकता है. प्राचार्य को हटाने के आदेश को तत्काल स्थगित करने को कहा गया है. प्राचार्य व शिक्षकों […]
मंत्री और संचालन समिति के निर्णय अलग-अलग
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट के प्राचार्य पद का विवाद गहराता जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि विद्यालय बेहतर तरीके से चले, यह सरकार की पहली प्राथमिकता है. प्राचार्य को हटाने के आदेश को तत्काल स्थगित करने को कहा गया है.
प्राचार्य व शिक्षकों की सेवा संपुष्ट की जा चुकी है, ऐसे में उन्हें हटाने से पूर्व कम से कम तीन माह पूर्व नोटिस दिया जाना चाहिए. उन्हें बिना नोटिस के हटा दिया गया. सरकार द्वारा छात्रहित में निर्णय लिया गया है. विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने दिया जायेगा.
वहीं नेतरहाट विद्यालय समिति के ओएसडी प्रयाग दुबे ने कहा है कि नेतरहाट विद्यालय समिति की कार्यकारिणी परिषद द्वारा प्राचार्य को हटा दिया गया है, मंत्री के आदेश से संबंधित कोई पत्र समिति को नहीं मिला है. पत्र मिलने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा है कि कार्यकारिणी परिषद द्वारा प्राचार्य की सेवा संपुष्ट नहीं की गयी है. विद्यालय के प्राचार्य बीएस मल्लिक ने कहा है कि समिति के सभापति नरेंद्र भगत ने तानाशाही ढंग से उन्हें पद से हटाने का आदेश जारी किया है.
उनकी सेवा संपुष्ट हो चुकी है. प्राचार्य ने कहा कि उन पर कोई आरोप नहीं है. उन्हें पद से हटाने के पूर्व कोई नोटिस भी नहीं दिया गया. जो आरोप लगाये जा रहे हैं, वह गलत हैं. सरकार की ओर से उनके हटाये जाने के आदेश पर स्थगन लगा दिया गया है. वे विद्यालय के प्राचार्य हैं. वेतन सरकार की ओर से दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement