Advertisement
दिसंबर तक होटवार डेयरी प्लांट का निर्माण पूरा करें
रांची : कृषि व पशुपालन विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने होटवार में एनडीडीबी के सहयोग से बन रहे मेगा डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को मंत्री श्री सिंह ने होटवार और ओरमांझी प्लांट का निरीक्षण किया. श्री सिंह ने बताया कि यहां एक लाख […]
रांची : कृषि व पशुपालन विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने होटवार में एनडीडीबी के सहयोग से बन रहे मेगा डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को मंत्री श्री सिंह ने होटवार और ओरमांझी प्लांट का निरीक्षण किया. श्री सिंह ने बताया कि यहां एक लाख लीटर क्षमता वाला प्रोसेसिंग प्लांट बनाया जा रहा है. जनवरी माह से यहां दुग्ध उत्पादों की प्रोसेसिंग शुरू हो जायेगी. आनेवाले दिनों में इसकी क्षमता तीन लाख लीटर तक की जायेगी.
यहां मेघा-मदर डेयरी नाम से उत्पाद तैयार किये जायेंगे. यहां रांची, लोहरदगा, रामगढ़, खूंटी के किसानों के दूध जमा होंगे. यहां के उत्पाद राजधानी और आसपास के जिलों में बांटे जायेंगे. मंत्री ने ओरमांझी में चल रहे 20 हजार लीटर के प्लांट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सरकार पशुपालन के माध्यम से किसानों को स्वावलंबी बनाने में लगी हुई है. देवघर, पलामू और कोडरमा में भी प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement