रांची : योग मित्र मंडल एवं गुरु दर्शन योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जिमखाना क्लब में चल रहे योग शिविर में शुक्रवार को प्राणायाम, मेडिटेशन एवं योग निंद्रा का अभ्यास कराया गया. योग प्रशिक्षक धर्मेद्र सिंह ने क्लब के सदस्यों को योग क्रियाओं के विभिन्न आयाम के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि रिखियापीठ स्वामी सत्यानंद जी की तपोभूमि रही है. वहां उन्होंने 20 वर्ष तक कड़ी साधना की है. 1988 में स्वामी सत्यानंद जी ने मुंगेर छोड़ कर भ्रमण करना शुरू किया. इसी क्रम में वे रिखिया पहुंचे, जो बाद में पीठ कहलाया. यह आश्रम आज पूरे विश्व में फैल गया है.
28 को योग व तनाव प्रबंधन पर कार्यक्रम
रांची जिमखाना क्लब में 28 जून को आधुनिक जीवन में योग का महत्व एवं तनाव प्रबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें स्वामी नित्यानंद की तपोभूमि रिखियापीठ से तीन संन्यासी स्वामी योगप्रताप, स्वामी नित्यचैतन्य एवं स्वामी सत्य स्वरूप जानकारी देंगे.
कार्यक्रम सुबह आठ से नौ बजे तक चलेगा. यह बिहार योगा स्कूल के संन्यासी धर्मप्रेम जी के मार्गदर्शन में होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिमखाना क्लब की फिटनेस कमेटी के समन्वयक एलबी बंसल, कुशध्वज नाथ शाहदेव, डॉ एमके सेनापति, संदीप कुमार, सरदार इंद्रजीत सिंह एवं सब कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार दास लगे हुए है.