Advertisement
डॉ रागिनी मिंज का निधन, अंतिम संस्कार आज
इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला की अधीक्षक रांची : इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला की अधीक्षक सह राज्य यक्ष्मा प्रदर्श केंद्र की निदेशक डॉ रागिनी मिंज का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 63 वर्ष की थीं व किडनी रोग से ग्रसित थीं. डॉ मिंज का अंतिम संस्कार 27 जून को रांची में किया जायेगा. जानकारी के अनुसार उनकी […]
इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला की अधीक्षक
रांची : इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला की अधीक्षक सह राज्य यक्ष्मा प्रदर्श केंद्र की निदेशक डॉ रागिनी मिंज का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 63 वर्ष की थीं व किडनी रोग से ग्रसित थीं. डॉ मिंज का अंतिम संस्कार 27 जून को रांची में किया जायेगा. जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण 25 जून को रांची के आलम नर्सिग होम में भरती कराया गया था.
इलाज के बाद उन्हें बरियातू स्थित आवास पर ले आया गया, जहां शुक्रवार की अहले सुबह उन्होंने अंतिम सांसें लीं. डॉ मिंज पूर्व सांसद व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष सह कांग्रेसी नेता डॉ रामेश्वर उरांव की पत्नी थीं. वे अपनी पीछे पति के अलावा एक पुत्र रोहित उरांव व एक पुत्री छोड़ गयी हैं.
जानकारी के अनुसार डॉ मिंज ने 15 जनवरी 2015 को आरोग्यशाला में अधीक्षक के रूप में योगदान दिया था. इससे पूर्व रांची स्थित आइडीएच में उपाधीक्षक के रूप में पदस्थापित थीं.
वे नवंबर 2017 में सेवानिवृत्त होनेवाली थीं. डॉ मिंज के निधन की खबर मिलने पर आरोग्यशाला में शोक की लहर फैल गयी. उपाधीक्षक डॉ शंकर रंजन के नेतृत्व में कर्मचारियों का एक दल उनके आवास पर गया और श्रद्धांजलि दी. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सलीम अंसारी व आजसू की इटकी शाखा के अध्यक्ष राजकुमार तिर्की ने डॉ मिंज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. रांची विश्वविद्यालय के प्रोक्टर डॉ दिवाकर मिंज व कमरचंद भगत कॉलेज, बेड़ो के व्याख्याता डॉ देलोमयी हांसदा सहित कई अन्य लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है.
रामेश्वर उरांव के घर पहुंचे कांग्रेसी, दी सांत्वना
कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव की पत्नी डॉ रागिनी मिंज के निधन की खबर सुन कर कांग्रेस नेता उनके आवास पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, राजीव रंजन प्रसाद और राजेश गुप्ता ने डॉ उरांव से मुलाकात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement