10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काफी दूर से पानी ला रहे लोग

रांची: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थित सेक्टर चार के ए टाइप में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इस मुहल्ले में एक भी सार्वजनिक नल नहीं है. लोगों के प्रयास से इलाके में डीप बोरिंग तो हुई, पर इसका फायदा नहीं मिला. डीप बोरिंग से पानी खींचने के लिए लगाया गया मोटर दो माह […]

रांची: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थित सेक्टर चार के ए टाइप में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इस मुहल्ले में एक भी सार्वजनिक नल नहीं है. लोगों के प्रयास से इलाके में डीप बोरिंग तो हुई, पर इसका फायदा नहीं मिला.

डीप बोरिंग से पानी खींचने के लिए लगाया गया मोटर दो माह से खराब है. लोगों ने कहा कि कई बार अधिकारियों को शिकायत की है, पर कोई फायदा नहीं हुआ. यह बोरिंग तीन-चार साल पहले हुई थी, लेकिन कभी भी लोगों को इससे नियमित पानी नहीं मिला. मोटर खराब होने पर लोग चंदा करा कर इसे ठीक कराते हैं.

इस इलाके में एक चापाकल भी है, जो वर्षो से खराब पड़ा है. लोगों ने कहा कि जहां डीप बोरिंग हुई है, वहां लगे चापानल से भी खराब पानी आता है. यदि इसे बना कर एक और चापानल लगा दिया जाये, तो काफी हद तक समस्या दूर हो जायेगी. लोगों ने सांसद, विधायक, नगर निगम सहित अन्य अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग है.

क्या है तत्काल विकल्प
इस इलाके में टैंकर से पानी की सप्लाई की जाये. खराब पड़े चापानल को दुरुस्त किया जाये. साथ ही नया चापानल लगाया जाये. लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जाये, ताकि उन्हें पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें