एजेंसियां, नयी दिल्लीमुंबई में वर्ष 1993 में हुए शृंखलाबद्ध बम धमाकों के पीछे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का हाथ था. उन्होंने खुद धमाकों की इजाजत दी थी. यह खुलासा किया है वर्ष 1992 से 1994 तक पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक रहे राजीव डोगरा ने. अपनी किताब ‘व्हेयर बॉर्डर ब्लीड : एन इंसाइडर्स अकाउंट ऑफ इंडो-पाक रिलेशसंस’ में उन्होंने और भी कई चौंकानेवाले खुलासे किये हैं.करीब सात दशक के दौरान भारत-पाक के बीच घटी ऐतिहासिक, सैन्य और कूटनीतिक घटनाओं का दस्तावेज है यह किताब. इसमें बंटवारे के पीछे की कहानी को भी बयां किया गया है. किताब में लॉर्ड माउंटबेटेन से मोहम्मद अली जिन्न, अटल बिहारी से मनमोहन सिंह तक कई अहम व्यक्तियों की चर्चा है. डोगरा ने लिखा है कि वर्ष 1994 में कराची में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व जज ने उन्हें बताया था कि नवाज शरीफ को मुंबई धमाकों की पहले से जानकारी थी. उनकी ही इजाजत से धमाके किये गये थे.कारगिल के बारे में भी जानते थे शरीफकिताब में यह भी लिखा गया है कि कारगिल के बारे में भी नवाज शरीफ को पहले से पता था. उन्होंने लिखा कि वर्ष 1999 में दिल्ली-लाहौर बस सेवा शुरू करनेवाले भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वागत करते समय पाक के पीएम जानते थे कि उनकी सेना कारगिल पर कब्जा कर रही है.
BREAKING NEWS
मुंबई ब्लास्ट में था शरीफ का हाथ!
एजेंसियां, नयी दिल्लीमुंबई में वर्ष 1993 में हुए शृंखलाबद्ध बम धमाकों के पीछे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का हाथ था. उन्होंने खुद धमाकों की इजाजत दी थी. यह खुलासा किया है वर्ष 1992 से 1994 तक पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक रहे राजीव डोगरा ने. अपनी किताब ‘व्हेयर बॉर्डर ब्लीड : एन इंसाइडर्स अकाउंट ऑफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement