10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया ने वन भूमि पर बनाया मकान

फोटो – चोरहा पंचायत के मुखिया का वन भूमि में बना मकानगारू. लातेहार वन प्रमंडल अंतर्गत गारू प्रखंड के चोरहा पंचायत के लाई गांव के गासीगड़ा जंगल में चोरहा पंचायत के मुखिया फुलदेव उरांव द्वारा वन भूमि पर पेड़ों की कटाई कर मकान बनवाने का मामला प्रकाश में आया है. मकान बनाने के लिए गारू-लातेहार […]

फोटो – चोरहा पंचायत के मुखिया का वन भूमि में बना मकानगारू. लातेहार वन प्रमंडल अंतर्गत गारू प्रखंड के चोरहा पंचायत के लाई गांव के गासीगड़ा जंगल में चोरहा पंचायत के मुखिया फुलदेव उरांव द्वारा वन भूमि पर पेड़ों की कटाई कर मकान बनवाने का मामला प्रकाश में आया है. मकान बनाने के लिए गारू-लातेहार भाया सरयू मुख्य मार्ग के किनारे बेशकीमती साल पेड़ की कटाई की गयी है. आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया ने जिस जगह पर मकान बनाया है. वहां पर दर्जनों साल पेड़ काटे गये हैं. मुखिया द्वारा वन भूमि पर मकान बनाये जाने के बाद देखा देखी कई ग्रामीण भी उसके आसपास पेड़ों की कटाई कर मकान बनाने में लगे हैं. इस संबंध में पूछने पर मुखिया फुलदेव उरांव ने बताया कि उन्होंने वन भूमि पर नहीं बल्कि रैयती भूमि पर घर बनाया है. इस संबंध में लातेहार वन प्रमंडल की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि वन भूमि पर पेड़ों की कटाई कर मकान बनाना गैरकानूनी है. मुखिया की मंशा वनाधिकार के तहत पट्टा लेने की कोशिश हो सकती है. मामला मेरे संज्ञान में आया है, इस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें