झारखंड विधानसभाध्यक्ष के अंतरिम आदेश को दी है चुनौतीजेवीएम से भाजपा में गये छह विधायकों को वोट देने से रोकने का किया आग्रहवरीय संवाददाता, रांची झारखंड विकास मोरचा (जेवीएम) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में सिविल रिट याचिका दायर की गयी है. उन्होंने झारखंड विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव द्वारा 12 फरवरी 2015 को पारित अंतरिम आदेश को चुनौती दी है. प्रार्थी अधिवक्ता आरएन सहाय ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि जेवीएम से भाजपा में गये छह विधायकों के मामले में विधानसभाध्यक्ष ने जो अंतरिम आदेश पारित किया है, वह कानून गलत है. आदेश में विलय की अनुमति देते हुए कहा गया है कि जेवीएम से टूटे विधायक गणेश गंझू, जानकी यादव, रणधीर सिंह, अमर बाउरी, नवीन जायसवाल व आलोक चौरसिया अगले आदेश तक भाजपा विधायक दल के सदस्य माने जायेंगे. विलय की अनुमति देना और पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी के आवेदन पर विधानसभाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना, कानून उचित नहीं कहा जा सकता है. विधानसभा सचिवालय द्वारा तैयार की गयी सूची और निर्वाचन आयोग की सूची में कोई तालमेल ही नहीं है. दो जुलाई को राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान होना है. प्रार्थी ने भाजपा में गये जेवीएम के सभी छह विधायकों को वोट देने से रोकने का आग्रह किया है. यह भी कहा कि यदि वे वोट करते हैं, तो पार्टी के चुनाव एजेंट को दिखा कर ही वोट दें, इस संबंध में कोर्ट से उचित आदेश देने का आग्रह किया है.
BREAKING NEWS
जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल ने दायर की हाइकोर्ट में याचिका
झारखंड विधानसभाध्यक्ष के अंतरिम आदेश को दी है चुनौतीजेवीएम से भाजपा में गये छह विधायकों को वोट देने से रोकने का किया आग्रहवरीय संवाददाता, रांची झारखंड विकास मोरचा (जेवीएम) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में सिविल रिट याचिका दायर की गयी है. उन्होंने झारखंड विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव द्वारा 12 फरवरी 2015 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement