14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतरतीब ढंग से बाल काटने पर छात्रों व अभिभावकों में नाराजगी

ब्रदर पर लगाया अमर्यादित व्यवहार का आरोपप्रतिनिधि, महुआडांड़ संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के करीब 50 छात्रों ने विद्यालय के ब्रदर अरोक्य राज कुजूर पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि बाल बढ़ा कर रखने की बात कहते हुए ब्रदर ने उनके बाल बेतरतीब ढंग से काट दिये. मामला […]

ब्रदर पर लगाया अमर्यादित व्यवहार का आरोपप्रतिनिधि, महुआडांड़ संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के करीब 50 छात्रों ने विद्यालय के ब्रदर अरोक्य राज कुजूर पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि बाल बढ़ा कर रखने की बात कहते हुए ब्रदर ने उनके बाल बेतरतीब ढंग से काट दिये. मामला मंगलवार का है. छात्र भोला प्रसाद, कोमल गिद्ध, अगस्टीन केरकेट्टा, एकबाल हुसैन, श्रीकांत कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, सकलैन एकबाल, तलहा अंसारी, अहमद रजा, शाहिद अनवर, शाहिद रजा, अकबर अंसारी, शकील अंसारी, राजन कुमार गुप्ता, नीतीश कुमार, रुपने एक्का, अलिस तिर्की, अनुज अहीर आदि ने बताया कि इस संबंध में ब्रदर ने कोई चेतावनी भी नहीं दी थी. वे कक्षा में आये व छात्रों के बाल बेतरतीब ढंग से काट दिये. मामले की जानकारी जब छात्रों के परिजनों को मिली, तो वे रोष में आ गये. बुधवार को छात्रों एवं अभिभावकों के रोष को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य फादर दिलीप ने घटना पर अफसोस जताया. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने की बात कही. फादर दिलीप द्वारा ब्रदर से माफी मंगवाने का आश्वासन दिये जाने के बाद अभिभावकों का गुस्सा शांत हुआ. इधर, इस बात की सूचना मिलने पर स्वयं संज्ञान लेते हुए महुआडांड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार, अनि नित्यानंद प्रसाद पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे व घटनाक्रम की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें