14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव को लेकर 148 मतदान केंद्र बनेंगे : बीडीओ

24 हैदर 02-कर्मचारियों व बीएलओ के साथ बैठक करते बीडीओहैदरनगर (पलामू). त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित कर्मचारियों के साथ बैठक में बीडीओ विजय वर्मा ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 57 मतदान केंद्र हैं. त्रि स्तरीय पंचायत […]

24 हैदर 02-कर्मचारियों व बीएलओ के साथ बैठक करते बीडीओहैदरनगर (पलामू). त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित कर्मचारियों के साथ बैठक में बीडीओ विजय वर्मा ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 57 मतदान केंद्र हैं. त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में जितनी संख्या वार्डों की होती है, उतनी ही संख्या मतदान केंद्रों की भी होती है. पंचायत चुनाव में जब मतदान केंद्रों का विखंडन किया जाता है, तो एक परिवार के अलग-अलग सदस्यों का नाम अलग-अलग मतदान केंद्र पर हो जाता है. ऐसा नहीं हो, इसका पूरा ख्याल बीएलओ, पंचायत व रोजगार सेवक रखेंगे. श्री वर्मा ने कहा कि 25 जून से तीन जुलाई तक इस कार्य को हर हाल में पूरा करें. कार्य में किसी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी 20 पंचायत में वार्डों की 148 हो गयी है. त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड के 57 मतदान केंद्रों का विखंडन कर कुल 148 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. बैठक में मनरेगा के बीपीओ चंद्रशेखर कुमार, सर्व शिक्षा अभियान के बीपीओ नरेंद्र सिंह, बीएलओ मो एकबाल, देवेंद्र सिंह, राकेश सिंह, राजेश नंदन सिंह, प्रदीप सिंह, मो इद्रीस खां, संजय राम, अरुण चौधरी के अलावा पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें