रांची व जामताड़ा के डीसीओ की निबंधक से शिकायत वरीय संवाददातारांची. रांची और जामताड़ा के जिला सहकारिता पदाधिकारी बीज वितरण में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इनकी शिकायत कृषि विभाग ने सहकारिता विभाग के निबंधक से की है. रांची और जामताड़ा के जिला कृषि पदाधिकारी ने दोनों अधिकारियों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ड्राफ्ट बीज कंपनियों को जमा नहीं करने की जानकारी कृषि निदेशक को दी थी. कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी ने निबंधक और सहयोग समितियों को पत्र लिख कर कहा है कि बार-बार अनुरोध के बाद भी दोनों जिला सहकारिता पदाधिकारी आवंटित लक्ष्य के अनुरूप ड्राफ्ट नहीं जमा कर रहे हैं. अभी तक दोनों जिलों से जो ड्राफ्ट जमा किया गया है, वह असंतोषजनक है. उन्होंने दोनों अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का आग्रह निबंधक से किया है. मालूम हो कि पहले ड्राफ्ट जमा करने के बाद बीज कंपनियां बीज आपूर्ति करती हैं. ड्राफ्ट जमा करने का काम सहकारिता विभाग का है. विधायक ने की शिकायत कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा जिले में धान बीज नहीं मिलने की शिकायत कृषि विभाग से की है. उन्होंने निदेशक से आग्रह किया कि इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाये. निदेशक ने संबंधित जिले के कृषि पदाधिकारियों को कहा है कि बीज की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करायी जाये. बीज उपलब्धता की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दी जाये.
BREAKING NEWS
बीज वितरण में सहयोग नहीं कर रहे हैं सहकारिता अफसर
रांची व जामताड़ा के डीसीओ की निबंधक से शिकायत वरीय संवाददातारांची. रांची और जामताड़ा के जिला सहकारिता पदाधिकारी बीज वितरण में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इनकी शिकायत कृषि विभाग ने सहकारिता विभाग के निबंधक से की है. रांची और जामताड़ा के जिला कृषि पदाधिकारी ने दोनों अधिकारियों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ड्राफ्ट बीज कंपनियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement