Advertisement
कांग्रेस प्रवक्ताओं के लिए दिन तय
बैठक में एक दूसरे की जम कर की शिकायत, राजेश ठाकुर ने जवाबदेही से मुक्त करने को कहा रांची : कांग्रेस की भारी भरकम मीडिया टीम के सदस्यों के बीच काम का बंटवारा हुआ है. मीडिया टीम के सदस्य को अलग-अलग दिन की जवाबदेही दी गयी है. मीडिया संयोजक शमशेर आलम को छोड़ कर बाकी […]
बैठक में एक दूसरे की जम कर की शिकायत, राजेश ठाकुर ने जवाबदेही से मुक्त करने को कहा
रांची : कांग्रेस की भारी भरकम मीडिया टीम के सदस्यों के बीच काम का बंटवारा हुआ है. मीडिया टीम के सदस्य को अलग-अलग दिन की जवाबदेही दी गयी है. मीडिया संयोजक शमशेर आलम को छोड़ कर बाकी सात सदस्यों को सप्ताह के अलग-अलग दिन एलॉट किये गये हैं. अब मीडिया कमेटी के सदस्य अपने निर्धारित दिन में ही मुंह खोल पायेंगे. मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सुखदेव भगत मीडिया टीम के बीच चल रहे किचकिच को सुलझाने बैठे थे.
बैठक में मीडिया सदस्यों ने एक दूसरे की शिकायत भी की. मीडिया सदस्य लाल किशोर नाथ शाहदेव को लेकर संजय पांडेय की शिकायत थी. श्री पांडेय ने बैठक में कहा कि लाल किशोर हर दिन आगे-आगे बयान जारी करते हैं.
सूचना भी इनको ही मिलती है. प्रवक्ता डॉ राजेश ठाकुर भी श्री शाहदेव की सक्रियता को लेकर सवाल उठा रहे थे. उधर प्रवक्ता राजेश ठाकुर का कहना था कि दिन बांटना व्यावहारिक नहीं है. राजेश ठाकुर ने अध्यक्ष से कहा कि वह उनको इस जवाबदेही से मुक्त करें. श्री ठाकुर का कहना था कि पार्टी में मीडिया टीम में चार लोगों को ही रखें. फिलहाल जरूरत से ज्यादा लोग हैं.
बैठक में अध्यक्ष श्री भगत ने मीडिया टीम को धारदार बनाने की सलाह दी. अध्यक्ष की नसीहत थी कि आपस में विवाद छोड़ कर काम पर ध्यान दें. इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, काम का जो खाका तैयार हुआ है, उसके मुताबिक रविवार को संजय पांडेय, सोमवार को राजीव रंजन प्रसाद, मंगलवार को राजेश गुप्ता, बुधवार को लाल किशोर नाथ शाहदेव, गुरुवार को राजेश ठाकुर, शुक्रवार को रवींद्र सिंह और शनिवार को अजय राय बयान जारी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement