कल्याण एवं विकास समिति के बैनर तले हरमू हाउसिंग कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने की थी मुलाकातरांची. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने हरमू हाउसिंग कॉलोनी के लोगों द्वारा पेयजलापूर्ति का ज्ञापन देने के बाद विभागीय सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने हरमू हाउसिंग कॉलोनी में व्याप्त जल संकट का उल्लेख करते हुए सचिव को क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कल्याण एवं विकास समिति के बैनर तले हरमू हाउसिंग कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने उनसे मुलाकात की थी. श्री चौधरी को बताया गया कि 1993 में मकान आवंटित होने के 32 वर्ष होने के बाद भी कॉलोनी में पाइप द्वारा पेयजलापूर्ति की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. पूर्व में भी मामले पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया था, मगर स्थिति में परिवर्तन नहीं आया. वर्तमान में कॉलोनी में पेयजल संकट गहरा गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत की जा रही आपूर्ति अपर्याप्त है. लोगों ने बताया कि कॉलोनी के कुछ मकानों में बोरिंग भी काम नहीं कर रही है. मंत्री से मिलनेवालों में योगानंद मिश्र, हेमंत कुमार सिंह, अजीत कुमार साहू, शैलेंद्र लाल बक्शी, नरेश प्रसाद सिंह, योगेश चंद्र मिश्र, अजीत कुमार, सुरेश प्रसाद यादव एवं अनिल कुमार सिन्हा शामिल थे.
BREAKING NEWS
हरमू हाउसिंग में पाइप लाइन बिछाने के लिए मंत्री ने लिखा पत्र
कल्याण एवं विकास समिति के बैनर तले हरमू हाउसिंग कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने की थी मुलाकातरांची. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने हरमू हाउसिंग कॉलोनी के लोगों द्वारा पेयजलापूर्ति का ज्ञापन देने के बाद विभागीय सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने हरमू हाउसिंग कॉलोनी में व्याप्त जल संकट का उल्लेख करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement