14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 जून तक बदल लें नोट

रांची. वर्ष 2005 से पहले के नोट बदलने के लिए अब लोगों के पास एक सप्ताह का ही समय बचा है. इसके बाद ऐसे नोट काम में नहीं आयेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हर तरह के नोट जो 2005 के हैं, उन्हें बदल कर नये नोट लेने का निर्देश दिया है. बैंकों को भी […]

रांची. वर्ष 2005 से पहले के नोट बदलने के लिए अब लोगों के पास एक सप्ताह का ही समय बचा है. इसके बाद ऐसे नोट काम में नहीं आयेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हर तरह के नोट जो 2005 के हैं, उन्हें बदल कर नये नोट लेने का निर्देश दिया है. बैंकों को भी निर्देश है कि 2005 के पहले के नोट बदलने में ग्राहकों की मदद करें. रिजर्व बैंक ने इन्हें लेन-देन से हटाने के लिए यह निर्देश जारी किया है. पहले नोट बदलने की अंतिम तिथि इस साल पहली जनवरी थी,लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 30 जून तक कर दिया गया. पुराने नोट में सुरक्षा को लेकर काफी कमियां हैं. नकली नोट से बचने के लिए 2005 से नोट में सुरक्षा के कई नये फीचर जोड़े गये. रिजर्व बैंक को 164 करोड़ नोट वापस किये जा चुके हैं. इनका मूल्य 21,750 करोड़ रुपये है. इसमें 86.87 करोड़ 100 रुपये के,, 56.19 करोड़ 500 के नोट व 21.75 करोड़ एक हजार रुपये के नोट वापस किये जा चुके हैं.कैसे पहचाने2005 के पहले के नोटों की पहचान काफी आसान है. 2005 के पहले के नोट में प्रिंटिंग का साल अंकित नहीं होता था. सामान्यत: नोट के पीछे की ओर नीचे में प्रिंटिंग का वर्ष लिखा होता है. यदि आपके नोट के पीछे कोई वर्ष नहीं लिखा है, तो इसे बदलना होगा. 2005 से नोट में प्रिंटिंग का वर्ष लिखना शुरू हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें