– झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग को एक वर्ष का अवधि विस्तार- आंदोलनकारियों को जल्द किया जायेगा सम्मानितवरीय संवाददातारांची : राज्य सरकार जेपी आंदोलन में हिस्सा लेनेवालों को सम्मानित करेगी. जेपी आंदोलन में हिस्सा लेनेवालों को चिह्नित करने का काम झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग करेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस संदर्भ में आदेश दिया है. जल्द ही सरकार द्वारा इसकी विधिवत अधिसूचना जारी की जायेगी. गौरतलब है कि झारखंड अलग राज्य गठन करने के लिए हुए आंदोलन में हिस्सा लेनेवालों की पहचान कर उनको सम्मानित करने के लिए झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग का गठन किया गया है. सेवानिवृत्त न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. राज्य के लगभग 50 हजार लोगों ने आवेदन देकर झारखंड आंदोलनकारी होने का दावा किया है. आयोग आवेदकों के दावों की पड़ताल कर सूची तैयार कर रहा है. अब तक लगभग चार हजार आंदोलनकारियों की पहचान की जा चुकी है. अन्य आवेदकों की पड़ताल जारी है. आंदोलनकारियों की पहचान में लग रहे समय के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने आयोग को एक साल की अवधि विस्तार देने का आदेश दिया है. सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का निर्देश भी दिया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करने की तिथि जल्द निर्धारित की जाये. अब तक जितने आंदोलनकारियों की पहचान हो चुकी है, उनको सम्मानित किया जायेगा. आयोग द्वारा आंदोलनकारियों की सूची पूरी करने के बाद बाकी बचे लोगों को सम्मानित करने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
BREAKING NEWS
जेपी आंदोलनकारियों को भी चिह्नित करेगा आयोग
– झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग को एक वर्ष का अवधि विस्तार- आंदोलनकारियों को जल्द किया जायेगा सम्मानितवरीय संवाददातारांची : राज्य सरकार जेपी आंदोलन में हिस्सा लेनेवालों को सम्मानित करेगी. जेपी आंदोलन में हिस्सा लेनेवालों को चिह्नित करने का काम झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग करेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस संदर्भ में आदेश दिया है. जल्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement