14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….योग मन को नियंत्रित करता है

फोटो : सत्संग में उपस्थित गुरु भाई बहननगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के सिंहपुर ग्राम में विहंगम योग का सत्संग जिला संयोजक उपेंद्र नाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई. सत्संग में उपस्थित गुरु भाई बहनों को अध्यात्म ज्ञान व योग ज्ञान की जानकारी दी गयी. श्री मिश्र ने कहा कि योग कहत है जोड़ को योग कहत […]

फोटो : सत्संग में उपस्थित गुरु भाई बहननगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के सिंहपुर ग्राम में विहंगम योग का सत्संग जिला संयोजक उपेंद्र नाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई. सत्संग में उपस्थित गुरु भाई बहनों को अध्यात्म ज्ञान व योग ज्ञान की जानकारी दी गयी. श्री मिश्र ने कहा कि योग कहत है जोड़ को योग कहत है संधि, योग रहस्य उपाय में जीव ब्रह्म की संधि. वक्ताओं ने कहा कि योग से ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है. योग मन पर नियंत्रण का साधन है. मनुष्य के मन में जो कटुता आ रही है उसका निराकरण हो सकता है. सत्संग का शुभारंभ श्री सदगुरु सदाफल देव महाराज व सदगुरु आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. सत्संग का आयोजन जिला क्षेत्रीय प्रचारक गुलाब राम व राम विचारजी के प्रयास से किया गया. सत्संग में अभय पांडेय, जिला महिला प्रभारी शकुंतला देवी, परशुराम विश्वकर्मा, राम प्यारे राम, जगरनाथ प्रसाद, वृजबिहारी सिंह, सरयू प्रसाद अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, छोटेलाल मेहता, महेंद्र राम, विनोद पाल, अनूप विश्वकर्मा, रागिनी कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण गुरु -भाई बहन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें