14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र 40 फीसदी वोटर ही जुड़े हैं आधार से

रांची: अब तक मात्र 40 फीसदी मतदाता ही अपना आधार नंबर मतदाता पहचान पत्र के साथ जोड़ सके हैं. राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों में कुल दो करोड़ 24 लाख 7411 मतदाता हैं. इनमें से 8660789 मतदाताओं को आधार कार्ड से जोड़ा जा सका है. किसी भी विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत वोटरों को आधार […]

रांची: अब तक मात्र 40 फीसदी मतदाता ही अपना आधार नंबर मतदाता पहचान पत्र के साथ जोड़ सके हैं. राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों में कुल दो करोड़ 24 लाख 7411 मतदाता हैं. इनमें से 8660789 मतदाताओं को आधार कार्ड से जोड़ा जा सका है. किसी भी विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत वोटरों को आधार कार्ड से जोड़ने का काम नहीं हो पाया है. मात्र 13 फीसदी लोगों के वोटर कार्ड को मोबाइल नंबर से जोड़ा जा सका है. अब तक मात्र 277331 लोगों ने वोटर आइ कार्ड के साथ मोबाइल नबंर इंट्री कराया है. ई-मेल आइडी देने वालों की संख्या तो नाम मात्र है. सवा दो करोड़ वोटरों में से मात्र 6142 लोगों ने ई-मेल आइडी दिया है.
15 अगस्त तक चलेगा अभियान : निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. यह 15 अगस्त तक चलेगा. भारत सरकार ने वोटर आइ-कार्ड की डुप्लीकेसी रोकने के लिए यह अभियान चलाया है. ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर भी लिंक किया जा रहा है. अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता से मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ई-मेल आइडी मांग रहे हैं.
कई विस क्षेत्र में 10 से भी कम ई-मेल आइडी : कई विधानसभा क्षेत्रों में तो दस लोगों ने भी वोटर आइडी से ई-मेल को लिंक नहीं कराया है. सबसे अधिक वोटर कार्ड से ई-मेल आइडी को लिंक करानेवाले विधानसभा क्षेत्र सरायकेला में हैं. दूसरे नंबर पर जमशेदपुर पश्चिमी शामिल है. शिकारीपाड़ा, नाला, जामा, जरमुंडी, सारठ, रामगढ़, निरसा, खूंटी, विशुनपुर, कोलेबिरा तथा पांकी में 10 से भी कम लोगों ने ई-मेल आइडी से वोटर कार्ड को लिंक कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें