21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर मंे पीटर तिग्गा का पुराहिताभिषेक, बिशप ने कहा……ओके

फोटो है मांडर 1 व 2 पुराहिताभिषेक का़लोगों को सही मार्ग दिखाते हैं पुरोहित (हेडिंग)मांडऱ मांडर के मिशन स्थित चर्च परिसर में रविवार को पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया़ इस दौरान कटचांचो के ख्रीस्तकलोनी निवासी डीकन पीटर तिग्गा का पुरोहिताभिषेक किया गया. मौके पर अपने संदेश में बिशप तेलेस्फोर विलुंग ने कहा कि पुरोहित […]

फोटो है मांडर 1 व 2 पुराहिताभिषेक का़लोगों को सही मार्ग दिखाते हैं पुरोहित (हेडिंग)मांडऱ मांडर के मिशन स्थित चर्च परिसर में रविवार को पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया़ इस दौरान कटचांचो के ख्रीस्तकलोनी निवासी डीकन पीटर तिग्गा का पुरोहिताभिषेक किया गया. मौके पर अपने संदेश में बिशप तेलेस्फोर विलुंग ने कहा कि पुरोहित लोगों की सेवा करने, प्रभु यीशु का वचन सुनानेे, लोगों को सही मार्ग दिखाने तथा धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए चुने जाते हैं. उनका कर्तव्य है कि वे ख्रीस्त की सहायता से जीवन भर पुरोहिताई के कार्य का निर्वहन करें. पुरोहित बने पीटर तिग्गा ने कहा कि ईश्वर ने उन्हें इस कार्य के लिए चुना है़ उन्हें जो भी जिम्मेंवारी मिली है, उसका पालन करना उनका कर्तव्य होगा. पुरोहिताभिषेक में महिला मंडल ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. वहीं कोयर गु्रप का संचालन फादर पीटर सांगा, सिस्टर मेंरी टोप्पो व विवियाना एक्का ने किया़ कार्यक्रम में कोलकाता डायसिस बिशप प्रतिनिधि फादर जवाकिम डुंगडंग, मांडर के पल्ली पुरोहित फादर एग्नेश, फादर एलेक्स, फादर अंतोनी, फादर मुकुल, फादर सुधीर, फादर मुकुल, फादर आनंद, फादर प्रफुल, फादर दीपक, वेरोनिका मिंज, कलारा कुजूर सहित बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें