ललित-गेटएजेंसियां, तिरुवनंतपुरमकेंद्रीय विधि मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने रविवार को कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ललित मोदी की मदद पूरी तरह से मानवता के नाते की और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों के साथ इसे नहीं जोड़ना चाहिए. उन्होंने प्रेस से मुलाकात कार्यक्रम में कहा, ‘सुषमा स्वराज ने मानवीय आधार पर यह किया. मानवीय आधार पर कुछ करना देश की संस्कृति है.’ गौड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार से इसे नहीं जोड़ा जाना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘हमें मानवीय आधार पर कदम उठाना चाहिए. वह (ललित मोदी की पत्नी) कैंसर से पीडि़त हैं और मृत्युशैया पर हैं. उन्हें मदद की जरूरत थी.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन, कहीं भी सुषमा स्वराज ने अवैध लेन-देन या कुछ अन्य के बारे में नहीं कहा. केवल खास मकसद से यात्रा दस्तावेज के लिए कहा. लेन-देन या कारोबार नहीं हुआ.’मारिया से मुख्यमंत्री ने मांगी सफाईमुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को बताया कि मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया से कहा गया है कि वह दागी पूर्व आइपीएल आयुक्त ललित मोदी से लंदन में अपनी मुलाकात के बारे में ‘जानकारी’ दें. फडणवीस ने बताया कि उनसे जो जानकारी मिलेगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जायेगी. मारिया ने शनिवार को माना कि वर्ष 2014 में वह लंदन में ललित मोदी से मिले थे. 15 से 20 मिनट की मुलाकात के दौरान मोदी ने लंदन में अपराध जगत से अपनी जान को खतरे के संदर्भ में मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी. उन्होंने यह भी कहा कि लंदन से लौटने के बाद उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री को इसकी जानकारी दी थी.
BREAKING NEWS
सुषमा स्वराज ने कुछ गलत नहीं किया : गौड़ा
ललित-गेटएजेंसियां, तिरुवनंतपुरमकेंद्रीय विधि मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने रविवार को कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ललित मोदी की मदद पूरी तरह से मानवता के नाते की और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों के साथ इसे नहीं जोड़ना चाहिए. उन्होंने प्रेस से मुलाकात कार्यक्रम में कहा, ‘सुषमा स्वराज ने मानवीय आधार पर यह किया. मानवीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement