चेन्नई. दक्षिणी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में ‘तट के समीप’ निगरानी क्षमता को बढ़ाते हुए भारतीय तटरक्षक बल ने दो इंटरसेप्टर नौकाओं को शामिल किया है. इन्हें खोज एवं राहत अभियानों समेत विविध कार्यों में प्रयोग किया जायेगा. शुक्रवार को यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) के कमांडर महानिरीक्षक एसपी शर्मा ने सी-415 और सी-416 नौकाओं को पुडुचेरी के करईक्कल बंदरगाह पर पारंपरिक समारोह और पूरे सैन्य सम्मान के साथ बल में शामिल किया.’ सी-415 को करईक्कल और दूसरी नौका को तमिलनाडु में रामेश्वरम के पास मंडपम पर तैनात किया जायेगा. स्वदेश में विकसित ये नौकाएं निगरानी करने, खोजने एवं बचाव सहित विविध कार्यों में सक्षम हैं. ये अन्य समुद्रीय एवं हवाई इकाइयों के साथ अभियानों में सहयोग कर सकती है. इन्हें लार्सन एवं टुर्बो लिमिटेड ने बनाया है. इनकी कुल लंबाई 27.80 मीटर है. इसमें अत्याधुनिक संचार प्रणाली भी लगी है. प्रत्येक नौका पर एक अधिकारी और 11 कर्मी होंगे.
BREAKING NEWS
दो इंटरसेप्टर नौकाएं तटरक्षक बल में शामिल
चेन्नई. दक्षिणी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में ‘तट के समीप’ निगरानी क्षमता को बढ़ाते हुए भारतीय तटरक्षक बल ने दो इंटरसेप्टर नौकाओं को शामिल किया है. इन्हें खोज एवं राहत अभियानों समेत विविध कार्यों में प्रयोग किया जायेगा. शुक्रवार को यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) के कमांडर महानिरीक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement