23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस सर्विस है, फोर्स नहीं : पाल

देहरादून. उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने मंगलवार को कहा कि पुलिस सेवा है, बल नहीं. इसका ध्येय जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना तथा जनता का विश्वास हासिल करने के लिए धैर्य, निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ त्वरित निर्णय की क्षमता तथा समाज में शांति-व्यवस्था बनाये रखने में अपने दायित्वों के प्रति जिम्मेदारी समझना […]

देहरादून. उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने मंगलवार को कहा कि पुलिस सेवा है, बल नहीं. इसका ध्येय जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना तथा जनता का विश्वास हासिल करने के लिए धैर्य, निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ त्वरित निर्णय की क्षमता तथा समाज में शांति-व्यवस्था बनाये रखने में अपने दायित्वों के प्रति जिम्मेदारी समझना है. राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल द्वारा आयोजित तथा भारत सरकार के गृह मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा प्रायोजित, देश के विभिन्न राज्यों से आये आइपीएस अधिकारियों के 15वें वर्टिकल इंटरेक्शन कोर्स के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. ज्ञात हो कि राज्यपाल 1970 बैच के आइपीएस हैं, जो वर्ष 2007 तक पुलिस सेवा में रहे. अपने दीर्घ व सफल पुलिस सेवा के अनुभवों को युवा पुलिस अधिकारियों के साथ साझा करके राज्यपाल ने लगभग डेढ़ घंटे के अपने संबोधन में पुलिस अधिकारियों को ‘जनसेवक’ के रूप में सफलता के कई मंत्र दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें