17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों का झुंड खेपरीकोचा पहुंचा…ओके

दो फोटो – 1 – खोपरीकोचा गांव के समीप 2- लोगों को दौड़ाता हाथीसोनाहातू. राहे प्रखंड के खोपरीकोच गांव में झाडि़यों में हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है. 12 हाथियों के उक्त झुंड में चार बच्चे भी शामिल हैं. शुक्रवार को दिन भर हाथियों व ग्रामीणों के बीच आंख-मिचौनी का खेल चलता रहा. हाथियों […]

दो फोटो – 1 – खोपरीकोचा गांव के समीप 2- लोगों को दौड़ाता हाथीसोनाहातू. राहे प्रखंड के खोपरीकोच गांव में झाडि़यों में हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है. 12 हाथियों के उक्त झुंड में चार बच्चे भी शामिल हैं. शुक्रवार को दिन भर हाथियों व ग्रामीणों के बीच आंख-मिचौनी का खेल चलता रहा. हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे ग्रामीणों को कई बार हाथियों ने खदेड़ा. जानकारी के अनुसार हाथी शुक्रवार की सुबह दोकाद-बेला गांव से होते हुए यहां आये थे. गुरुवार रात बेला गांव में उक्त झुंड ने सुलेखा देवी (25) को घायल कर दिया था. देर शाम तक हाथियों का झुंड खोपरीकोचा गांव के समीप जमा हुआ था. वनपाल अशोक कुमार ने वन समिति के माध्यम से ग्रामीणों को पटाखा उपलब्ध कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें