17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर सेंटर के 20 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र

कैप्शन…प्रमाण पत्र के साथ विद्यार्थीबालूमाथ. झारखंड जन कल्याण संस्था द्वारा अधिकृत ग्रामीण कंप्यूटर साक्षरता योजना के तहत गुरुवार को बाजारटांड़ स्थित अलफलाह कंप्यूटर सेंटर के तत्वावधान में समारोह आयोजित कर प्रखंड के 50 विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ मौलाना इकबाल नयर कासमी ने कहा […]

कैप्शन…प्रमाण पत्र के साथ विद्यार्थीबालूमाथ. झारखंड जन कल्याण संस्था द्वारा अधिकृत ग्रामीण कंप्यूटर साक्षरता योजना के तहत गुरुवार को बाजारटांड़ स्थित अलफलाह कंप्यूटर सेंटर के तत्वावधान में समारोह आयोजित कर प्रखंड के 50 विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ मौलाना इकबाल नयर कासमी ने कहा कि आज मोबाइल एवं इंटरनेट का जमाना है. इसकी सही इस्तेमाल किया जाये, तो विद्यार्थी विश्व से जुड़ेंगे. इंस्टीट्यूट ने सुदूरवर्ती क्षेत्र के विद्यार्थियों को कंप्यूटर सिखा कर बेहतर कदम उठाया है. इंस्टीट्यूट के संचालक राशिद अख्तर ने कहा कि झारखंड कल्याण संस्था द्वारा राज्य के कई क्षेत्रों में विद्यार्थियों को कंप्यूटर सिखाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि कंपीटीशन के दौर में कोई भी विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षा में पीछे न रहें. अलफलाह कंप्यूटर सेंटर के संस्थापक मौलाना जुबैर ने कहा कि संस्था द्वारा इफत परवीन, संदीप कुमार, इरम कुमार को डीसीए, अनिल कुमार राम, रंजीत कुमार, गुलाब नायक, सबिस्ता परवीन, हामिद अंसारी, कुलदीप उरांव, विनीता टोप्पो, शाहीन परवीन, उमरा परवीन को एडीसीए सहित 20 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें