23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ की मेगा नीलामी 12 को

रांची. देश का अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) 12 जून से अपने पास बंधक संपत्ति की मेगा नीलामी शुरू करेगा. इसमेंरांची, पटना, नयी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत देश के 42 शहरों में ऑफिस, दुकान, अपार्टमेंट, मकान, फैक्टरी बिल्डिंग और प्लॉटों की नीलामी होगी. बैंक 500 से ज्यादा प्रोपर्टी की नीलामी करेगा. नीलामी ऑनलाइन […]

रांची. देश का अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) 12 जून से अपने पास बंधक संपत्ति की मेगा नीलामी शुरू करेगा. इसमेंरांची, पटना, नयी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत देश के 42 शहरों में ऑफिस, दुकान, अपार्टमेंट, मकान, फैक्टरी बिल्डिंग और प्लॉटों की नीलामी होगी. बैंक 500 से ज्यादा प्रोपर्टी की नीलामी करेगा. नीलामी ऑनलाइन बोलियां द्वारा होगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ँ३३स्र२:/२ु्र.ं४ू३्रङ्मल्ल३्रॅी१.ल्ली३/ ँ३३स्र२://६६६.ुंल्ल’ीं४ू३्रङ्मल्ल२.ूङ्मे/ठअ४३ँील्ल३्रूं३्रङ्मल्ल/रइ्रए५ील्ल३’्र२३.ं२स्र पर लॉग इन व पासवर्ड मिलेगा. नीलामी से संबंधित जानकारी 079-40230801-34 या 0120-4888888 पर संपर्क कर ली जा सकती है. भारतीय स्टेट बैंक अपने एनपीए के बढ़ते खाते का बोझ कम करने के लिए प्रोपर्टी की नीलामी कर रहा है. नीलामी में भाग लेनेवालों को प्रोपर्टी खरीदने के लिए बैंक द्वारा लोन भी मुहैया कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें