23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि बाजार की सारी विकास योजनाएं ठप

मार्केटिंग बोर्ड के एमडी के फैसले के बाद बंद हुआ सारा काम-राज्य भर में चल रहा था काम, योजनाएं फंसीप्रमुख संवाददातारांची. कृषि बाजार से संबंधित सारी विकास योजनाएं ठप हो गयी हैं. सारी योजनाओं को आधे-अधूरे स्थिति में बंद करा दिया गया है. झारखंड स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के एमडी के आदेश के बाद योजनाओं […]

मार्केटिंग बोर्ड के एमडी के फैसले के बाद बंद हुआ सारा काम-राज्य भर में चल रहा था काम, योजनाएं फंसीप्रमुख संवाददातारांची. कृषि बाजार से संबंधित सारी विकास योजनाएं ठप हो गयी हैं. सारी योजनाओं को आधे-अधूरे स्थिति में बंद करा दिया गया है. झारखंड स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के एमडी के आदेश के बाद योजनाओं को बंद कराया गया है. इससे करोड़ों रुपये की योजनाएं फंस गयी हैं. ये योजनाएं राज्य के अलग-अलग जिलों में चल रही थीं.जानकारी के मुताबिक रांची के साथ ही धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ सहित अन्य जिलों में विकास की योजनाएं चल रही थीं. यानी यहां के बाजारों में सड़क निर्माण से लेकर दुकानों के रिपेयर, नाली निर्माण, शेड निर्माण आदि के काम चल रहे थे. कुछ जगहों पर नयी दुकानों का निर्माण हो रहा था, लेकिन एमडी के आदेश के बाद सारे काम रोक दिये गये हैं. अब काम शुरू करने को लेकर सब पसोपेश में हैं, क्योंकि कहीं-कहीं आधा से अधिक काम हो गया है. इसमें बड़ी राशि का निवेश भी हो गया है. ऐसे में काम रुक जाने से योजनाएं फंस जायंेगी, साथ ही काम करानेवालों का पैसा भी फंस जायेगा. नयी योजनाएं भी शुरू नहीं होगीविभिन्न बाजार समिति की ओर से नयी योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कराया गया था. जरूरत के मुताबिक कई जगहों पर रिपेयर का काम होना था. कहीं-कहीं बाजार में सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी थी. वहीं, कई जगहों पर दुकानों का हाल खराब था. इतना ही नहीं नाली निर्माण भी आवश्यक था, पर अभी नये प्रस्तावों को स्वीकृति नहीं मिल सकेगी, न ही नयी योजनाएं शुरू हो सकेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें