10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनियों के गठन को मंजूरी

रांची: जेएसइबी बंटवारे के बाद बननेवाली तीन कंपनियों के गठन को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड(होल्डिंग कंपनी) ने मंजूरी दे दी है. होल्डिंग कंपनी की 25 सितंबर को पहली बोर्ड मीटिंग ऊर्जा सचिव के कक्ष में हुई. बैठक में ऊर्जा सचिव विमलकीर्ति सिंह, जेएसइबी अध्यक्ष एसएन वर्मा, सदस्य बीएस झा, सीडी कुमार, सुधांशु कुमार, ऊर्जा […]

रांची: जेएसइबी बंटवारे के बाद बननेवाली तीन कंपनियों के गठन को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड(होल्डिंग कंपनी) ने मंजूरी दे दी है. होल्डिंग कंपनी की 25 सितंबर को पहली बोर्ड मीटिंग ऊर्जा सचिव के कक्ष में हुई. बैठक में ऊर्जा सचिव विमलकीर्ति सिंह, जेएसइबी अध्यक्ष एसएन वर्मा, सदस्य बीएस झा, सीडी कुमार, सुधांशु कुमार, ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव विक्रम गौड़ उपस्थित थे.

बैठक में ऊर्जा सचिव ने कहा कि ट्रांसफर स्कीम का प्रस्ताव कैबिनेट के लिए तैयार है. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही बोर्ड का विधिवत बंटवारा हो जायेगा. होल्डिंग कंपनी के अधीन तीनों कंपनियां कार्यरत रहेंगी. बैठक में होल्डिंग कंपनी के चेयरमैन जेएसइबी के अध्यक्ष एसएन वर्मा को बनाये जाने पर सहमति दी गयी.

साथ ही होल्डिंग कंपनी का एकाउंट खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया.ऊर्जा सचिव विमलकीर्ति सिंह की अध्यक्षता में 12 वीं पंचवर्षीय योजना के लिए ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की भी समीक्षा की गयी. ऊर्जा सचिव ने कहा कि जो बीपीएल परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्शन दें. आरजीजीवीवाइ के तहत बचे हुए 1300 गांव में भी विद्युतीकरण तेज करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में एसएन वर्मा, सदस्य वितरण सीडी कुमार, मुख्य अभियंता एससी ठाकुर समेत डीवीसी, एनटीपीसी व आरइसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें