Advertisement
गांजा के साथ दो गिरफ्तार
– 82 पुड़िया गांजा जब्त, दोनों विक्रेता भेजे गये जेल – किशोरगंज निवासी पप्पू करता था दोनों को गांजा की सप्लाई रांची : चुटिया पुलिस ने 82 पुड़िया गांजा के साथ गिरफ्तार दो विक्रेता अजय पाठक और बबलू सिंह को शनिवार को जेल भेज दिया. अजय कृष्णा पुरी रेलवे कॉलोनी का रहनेवाला है, जबकि बबलू […]
– 82 पुड़िया गांजा जब्त, दोनों विक्रेता भेजे गये जेल
– किशोरगंज निवासी पप्पू करता था दोनों को गांजा की सप्लाई
रांची : चुटिया पुलिस ने 82 पुड़िया गांजा के साथ गिरफ्तार दो विक्रेता अजय पाठक और बबलू सिंह को शनिवार को जेल भेज दिया. अजय कृष्णा पुरी रेलवे कॉलोनी का रहनेवाला है, जबकि बबलू गोसाईंटोली चुटिया का रहनेवाला है. पुलिस के अजय पाठक के पास से 42 पुड़िया गांजा और बबलू सिंह के पास से 40 पुड़िया गांजा जब्त किया है.
दोनों की गिरफ्तारी पटेल चौक से हुई थी.दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें किशोर गंज निवासी पप्पू गांजा सप्लाइ करता था. पप्पू की तलाश में छापेमारी की गयी, लेकिन वह अपने घर में नहीं मिला. यह जानकारी शनिवार को चुटिया थाना में सिटी डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक ने दी. दोनों ने पूछताछ में यह भी बताया है कि पहले दोनों गुमटी में गांजा बेचने का काम करते थे, लेकिन पटेल चौक से जब गुमटी हटा दी गयी, तब वे पॉकेट में रख कर पटेल चौक के आसपास खड़ा होकर गांजा बेचने लगे.
जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार की रात चुटिया थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली गश्ती पर थे. तब उन्होंने सूचना मिली कि दो लोग पटेल चौक पर गांजा बेच रहे हैं. सूचना मिलने पर दिनेश कुमार महली ने इस बात की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सिटी डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक को दी. इसके साथ थाना प्रभारी और सिटी डीएसपी पुलिस बल के साथ वहां छापामारी करने पहुंचे. पटेल चौक पर पुलिस की गाड़ी रुकते ही दोनों भागने लगे. बाद में दोनों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement