14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार ने निर्दोष को बांध कर पीटा

अरगोड़ा में दरवाजा तोड़ कार्तिक तिग्गा के घर घुस गयी पुलिस रांची : अरगोड़ा थानेदार विकास कुमार ने गुरुवार की रात कार्तिक तिग्गा नामक युवक को थाने के पिलर में बांधा और कमर के नीचे पीछे के हिस्से में इतनी लाठियां बरसायी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उस व्यक्ति पर किसी ने […]

अरगोड़ा में दरवाजा तोड़ कार्तिक तिग्गा के घर घुस गयी पुलिस
रांची : अरगोड़ा थानेदार विकास कुमार ने गुरुवार की रात कार्तिक तिग्गा नामक युवक को थाने के पिलर में बांधा और कमर के नीचे पीछे के हिस्से में इतनी लाठियां बरसायी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उस व्यक्ति पर किसी ने रंगदारी मांगने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी.
जब इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों को मिली, तब स्थानीय महिलाएं और पुरुष थाना पहुंचे और कार्तिक को छोड़ने की गुहार थानेदार से लगायी, लेकिन थानेदार ने उनकी बातों को सुनने से इनकार कर दिया. तब स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और थाने का घेराव कर दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी और हटिया डीएसपी अरगोड़ा थाना पहुंचे. डीएसपी ने कार्तिक को बताया कि उसके खिलाफ रजनीश सिंह ने संजय सिंह व नीरज सिंह से रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज करायी है. इसी आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है.
कार्तिक ने गिड़गिड़ाते हुए कहा: उसने किसी से रंगदारी नहीं मांगी है. उस पर झूठे आरोप लगाये गये हैं. बाद में जब पुलिस अधिकारियों ने जांच की, तब कार्तिक निदरेष निकला. उसके बाद सिटी एसपी और हटिया डीएसपी ने जब मामले की जांच की, तो कार्तिक तिग्गा पर रंगदारी का आरोप लगत पाया गया. जिसके बाद कार्तिक को मुक्त कर दिया गया.
थानेदार के खिलाफ लिखित शिकायत
कार्तिक तिग्गा ने थानेदार के खिलाफ सिटी एसपी और अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. अरगोड़ा अशोक कुंज निवासी कार्तिक तिग्गा के अनुसार वह गुरुवार की देर रात करीब एक बजे अपने घर पर था. उसी समय अरगोड़ा थानेदार विकास कुमार पुलिस बल के साथ ग्रिल का ताला तोड़ तीसरे तल्ले पर स्थित कार्तिक तिग्गा के कमरे में पहुंचे. वहां उसके परिवार और बच्चों के साथ गाली गलौज की. इसके बाद कार्तिक को पकड़ कर उसे पीटते हुए अरगोड़ा थाना पहुंचे. थाने में कार्तिक को सुबह तीन बजे पिलर से बांध दिया गया. इसके बाद थानेदार ने पिटाई शुरू कर दी.
थानेदार पर घर में तोड़-फोड़ का आरोप
कार्तिक तिग्गा ने आरोप लगाया है कि थानेदार विकास कुमार ने किरायेदारों के घर का दरवाजा और शीशा भी तोड़ा, उसके बाद घर में घुसे. इतना ही नहीं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. विकास कुमार पर किरायेदार को घर खाली करने की धमकी देने का भी आरोप है.
डीएसपी की जांच में मारपीट की पुष्टि
हटिया डीएसपी ने बताया कि कार्तिक तिग्गा के साथ अरगोड़ा थानेदार विकास कुमार द्वारा मारपीट किये जाने की जांच की गयी है. जांच के दौरान कार्तिक तिग्गा के घर में रहनेवाले और स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास कुमार ने कार्तिक तिग्गा के साथ मारपीट की है. घटना को लेकर रिपोर्ट तैयार कर रहा हूं. जल्द ही सीनियर अफसरों को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
कार्तिक तिग्गा के साथ मारपीट के मामले में अरगोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार को थाना प्रभारी के पद से हटा कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. रजनीश ने कार्तिक पर रंगदारी का आरोप लगाया था. जब उसके संबंध में दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की गयी, तब रजनीश से कार्तिक को पहचानने से इनकार कर दिया. रजनीश का कहना था कि उसके पास कोई और आया था, जो कार्तिक तिग्गा का नाम ले रहा था.
डॉ जया राय, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें