Advertisement
जेपीसी ने दी कोयला ढुलाई रोकने की धमकी
रांची : टंडवा से खलारी तक कोयला ढुलाई करने वाले डंपर मालिकों को झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) के उग्रवादी रौशन ने धमकी दी है. रौशन की ओर से डंपर मालिकों को भेजे गये मोबाइल मैसेज में कहा गया है कि यदि गाड़ी बंद नहीं की गयी, तो उसमें आग लगा दी जायेगी. मैसेज में एक […]
रांची : टंडवा से खलारी तक कोयला ढुलाई करने वाले डंपर मालिकों को झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) के उग्रवादी रौशन ने धमकी दी है. रौशन की ओर से डंपर मालिकों को भेजे गये मोबाइल मैसेज में कहा गया है कि यदि गाड़ी बंद नहीं की गयी, तो उसमें आग लगा दी जायेगी. मैसेज में एक खास कंपनी को कोयला ढुलाई नहीं करने को कहा गया है. कुछ डंपर मालिकों ने मामले की जानकारी पुलिस को भी दी है.
जानकारी के मुताबिक पहली बार जेपीसी के उग्रवादी ने टंडवा में धमकी भरा मैसेज भेजा है. इस संगठन के उग्रवादी हजारीबाग जिला और उससे सटे चतरा जिला के सिमरिया और बड़कागांव तक सीमित थे. इधर, संगठन की ओर से धमकी मिलने के बाद कोयला ढुलाई करनेवाले डंपर मालिकों की मुश्किलें बढ़ गयी है. डंपर मालिकों के अनुसार इससे काम पर प्रभाव पड़ सकता है.
माओवादी-टीपीसी के बाद अब जेपीसी
कोयला कारोबार से जुड़े लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि टंडवा में कोयला कारोबारी, ट्रांसपोर्टर व डंपर मालिक पहले से ही नक्सली संगठन भाकपा माओवादी व उग्रवादी संगठन टीपीसी के लोगों से परेशान हैं. पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. दोनों संगठनों के नक्सली व उग्रवादी लगातार लेवी वसूल रहे हैं. कारोबारी लेवी देने को विवश हैं. अब जेपीसी के उग्रवादियों ने भी धमकी देना शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement