14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में घुसा पानी, सड़कें बनी तालाब

एक घंटे की बारिश में ही शहर की स्थिति हुई नारकीय रांची : राजधानी रांची में सोमवार को एक घंटे भारी बारिश हुई. इसके चलते शहर की सड़कें तालाब में परिवर्तित हो गयी. कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया. राजधानी के लोहरा कोचा, गोपालगंज चडरी सहित नउवा टोली, आजाद बस्ती, खेत मोहल्ला में […]

एक घंटे की बारिश में ही शहर की स्थिति हुई नारकीय
रांची : राजधानी रांची में सोमवार को एक घंटे भारी बारिश हुई. इसके चलते शहर की सड़कें तालाब में परिवर्तित हो गयी. कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया. राजधानी के लोहरा कोचा, गोपालगंज चडरी सहित नउवा टोली, आजाद बस्ती, खेत मोहल्ला में बारिश का पानी घरों में भी घुस गया.
घरों में बारिश का पानी के घुसने व सड़कों पर हुए जल जमाव के कारण इन मोहल्ले के लोगों को भारी परेशानी हुई. शहर के जयपाल सिंह स्टेडियम, डेली मार्केट फल मंडी, उर्दू लाइब्रेरी, लाइन टैंक तालाब, अलबर्ट कंपाउंड, तिरिल बस्ती कोकर, डिस्टिलरी पुल के समीप, कृष्णा पुरी चुटिया, राम नगर चुटिया व धुमसा टोली, मधुकम, इरगू टोली व मधुकम में बारिश का पानी घंटों सड़क पर जमा रहा.
बारिश के बाद लगा जाम, स्कूल बसें फंसी
बारिश के बाद शहर सड़क की स्थिति नारकीय हो गयी. बारिश के बाद शहर के अधिकतर रोड जाम हो गये. जाम में कई स्कूली बसें भी फंस गयीं. बारिश के बाद दिन के 12 बजे से लेकर एक बजे यह स्थिति रही.
कोकर में साधु मैदान से लेकर डिस्टरी पुल तक आधे घंटा से अधिक समय तक रोड जाम रहा. उस दौरान वाहनों की कतार लग गयी थी. इसके अलावा रेडियम रोड, रातू रोड, राजभवन के समीप का रोड, कांटाटोली चौक, बहू बाजार, ओवर ब्रिज भी जाम हो गया था.
पॉलीथिन के कारण जाम पड़ी नालियों की सफाई करने का आदेश नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य शाखा को दिया है. आयुक्त के आदेश के बाद निगम द्वारा यह सूची भी तैयार की जा रही है कि किन किन मोहल्लों में हल्की बारिश होने पर भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
निगम के अधिकारियों की मानें तो अधिकतर नालियों के जाम होने का कारण नाली में पॉलीथिन फेंका जाना है. पॉलीथिन के कारण ही अधिकतर नाली का निकास द्वार जाम रहता है. ऐसे में निगम कर्मचारी उस निकासी स्थल पर ठेला लेकर तैनात रहेंगे. फिर जैसे जैसे पॉलीथिन बह कर आयेगा. उसे नाली से निकाल लिया जायेगा. नगर आयुक्त ने इसके अलावा सभी बड़ी नालियों की सफाई करने के लिए दो जेसीबी, चार ट्रैक्टर व 50 मजदूरों को नियुक्त किया है.
राजधानी का तापमान सामान्य से नीचे है. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. यह सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस नीचे है.
न्यूनतम तापमान भी 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम हो गया है. आनेवाले पांच दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 30 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा.
राजधानी के कई इलाकों में सोमवार को जबरदस्त बारिश हुई. कहीं-कहीं केवल बारिश का माहौल ही बन कर रह गया. हल्की बूंदा-बांदी ही हुई. एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में भी बहुत हल्की बारिश हुई. इस कारण वहां मात्र 0.7 मिमी ही बारिश रिकार्ड किया गया. एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक रतन कुमार महतो ने बताया कि मॉनसून से पहले इस तरह की गतिविधि होती है.
सोमवार को ऐसा ही हुआ. टाटीसिलवे, नामकुम, कोकर, डोरंडा, कचहरी, रातू रोड, कांके रोड, मोरहाबादी, हरमू रोड के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई. वहीं कई इलाकों में केवल छिटपुट बारिश ही हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान किया है. इसी बीच मॉनसून भी प्रवेश कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें