रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड की आवासीय कॉलोनी कांके के सांगा गांव में बनेगी. जमीन चिह्न्ति कर ली गयी है. कॉलोनी के लिए 104.61 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इसमें 53 एकड़ रैयती भूमि व 51.61 एकड़ गैरमजरुआ भूमि शामिल है.
कांके के अंचल अधिकारी ने जमीन से संबंधित सारे दस्तावेज जिला भू-अजर्न कार्यालय को उपलब्ध करा दिया है. रैयती भूमि (53 एकड़) के लिए मुआवजे की अनुमानित राशि 8 करोड़ 19 लाख पांच हजार 660 रुपये निर्धारित की गयी है.
जबकि 51.61 एकड़ गैरमजरुआ भूमि के हस्तांतरण के लिए सलामी, लगान व सेस की कुल राशि 14 करोड़ 80 लाख 63 हजार 936 रुपये तय किये गये हैं. झारखंड आवास बोर्ड को कुल जमीन के लिए 22 करोड़ 99 लाख 69 हजार 544 रुपये देने होंगे. इस संबंध में उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने आवास बोर्ड के एमडी को पत्र भी भेज दिया है. इस संबंध में जिला भू-अजर्न पदाधिकारी अभय नंदन अंबष्ट ने बताया कि आवास बोर्ड के एमडी से राशि, तीन प्रति में नक्शा व भू-अजर्न के लिए जरूरी कागजात मांगे गये हैं. कागजात मिलते ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.