Advertisement
वाटर कनेक्शन के लिए नहीं देना होगा शपथ पत्र
रांची : रांची नगर निगम से वाटर कनेक्शन लेनेवालों को अब निगम में शपथ पत्र नहीं जमा करना होगा. इसके लिए स्वहस्ताक्षरित आवेदन ही मान्य होगा. निगम द्वारा वाटर कनेक्शन देने की प्रक्रिया को सरल करने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है. 13 जून को होने वाली बोर्ड की बैठक में उक्त […]
रांची : रांची नगर निगम से वाटर कनेक्शन लेनेवालों को अब निगम में शपथ पत्र नहीं जमा करना होगा. इसके लिए स्वहस्ताक्षरित आवेदन ही मान्य होगा. निगम द्वारा वाटर कनेक्शन देने की प्रक्रिया को सरल करने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है.
13 जून को होने वाली बोर्ड की बैठक में उक्त प्रस्ताव को रखा जायेगा. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ ही इसे निगम में लागू किया जायेगा. निगम अधिकारियों के अनुसार नियम सरल किये जाने से ऐसे लोग भी आवेदन देंगे जो जटिल प्रक्रिया के कारण वाटर कनेक्शन ले नहीं पाये हैं.
क्या देना होगा स्वहस्ताक्षरित आवेदन में
नये नियम के तहत अब आवेदक को अपने आइडी प्रूफ के साथ निगम में आवेदन करना होगा. आवेदन नगर निगम द्वारा जारी फॉरमेट के अनुसार होगा. इसमें आवेदक अपना पूरा पता, भवन का प्रकार, भवन का क्षेत्रफल आदि लिख कर देंगे. सारी सूचनाएं देने के बाद आवेदक अंत में लिखेगा कि उपरोक्त सभी जानकारी सही है. अगर इसमें कोई गलती पायी जाती है, तो इसके लिए मैं दंड का भागी बनूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement