Advertisement
भाजपा ने देश को डंपिंग यार्ड बना दिया
राजद के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा रांची : राजद के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा राम-राज का झांसा देकर सत्ता में आयी. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने 13 माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ है. सरकार ने […]
राजद के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा
रांची : राजद के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा राम-राज का झांसा देकर सत्ता में आयी. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने 13 माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ है.
सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के बजट में क्रमश: 12 और 11 प्रतिशत की कटौती कर दी है. दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की घोषणा करने वाली केंद्र सरकार ने अधिसूचना निकाल कर एक साल तक नये पद सृजित नहीं करने का आदेश जारी कर दिया है. मेक इन इंडिया की बात करने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में अब तक एक भी कारखाना नहीं लगा, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके.
भाजपा ने देश को डंपिंग यार्ड बना दिया है. देश का छोटा-बड़ा व्यापारी त्रस्त है. यूपीए सरकार की पुरानी योजनाओं का फीता कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार भी सिर्फ घोषणाओं और तबादले करने में जुटी हुई है. पांच माह के कार्यकाल में 1600 से अधिक अफसर-कर्मचारियों का तबादला किया गया है. राज्य में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. सांसद फंड से होने वाली योजनाओं पर भी विराम लगा हुआ है.
उन्होंने बताया कि आदर्श ग्राम को लेकर कोडरमा के चोपनाडीह पंचायत का चयन किया गया है. वह 10 जून को चोपनाडीह जाकर वहां होने वाली योजनाओं के संबंध में लोगों से जानकारी लेंगे.
बिहार चुनाव से होगी भाजपा की विदाई : श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा के कारनामे से जनता अवगत हो चुकी है. बिहार चुनाव के बाद भाजपा की विदाई हो जायेगी. बिहार में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए राजद-जदयू में गंठबंधन हुआ है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में गंठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में संगठन को मजबूत बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement