21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करे अग्निशमन विभाग

सीएम ने 42 फायर टेंडर वाहन रवाना किया, कहा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अग्निशमन विभाग ने 42 फायर टेंडर वाहन की खरीद की है, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा देगी. सरकार ने पिछले दिनों विधानसभा में घोषणा की थी कि अग्निशमन सेवा को सुदृढ़ करना है. आपदा कह कर नहीं […]

सीएम ने 42 फायर टेंडर वाहन रवाना किया, कहा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अग्निशमन विभाग ने 42 फायर टेंडर वाहन की खरीद की है, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा देगी. सरकार ने पिछले दिनों विधानसभा में घोषणा की थी कि अग्निशमन सेवा को सुदृढ़ करना है.
आपदा कह कर नहीं आती है. ऐसे समय में विभाग की जिम्मेदारी है कि तत्परता से कार्य करे, जिससे जान-माल की क्षति कम हो. अग्निशमन विभाग में कई पदों पर नियुक्तियां रिक्त है. विभाग नियुक्तियों को त्वरित गति से भरे, जिससे संसाधनों का प्रयोग हो. उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को धुर्वा स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में कही.
इससे पहले उन्होंने 42 फायर टेंडर वाहन को झंडा दिखा कर रवाना किया. इसमें 14 अग्निशमन वाटर टेंडर, 14 वाटर बाउजर और 14 मिनी वाटर टैंकर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कांटाटोली में एक टैंकर में आग लग गयी थी, लेकिन अग्निशमन विभाग की गाड़ियां एक घंटा बाद पहुंची थी. ऐसा दोबारा नहीं हो, इसका ध्यान रखना चाहिए.
लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं : लातेहार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता है. अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे यही सरकार का लक्ष्य है.
झारखंड हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है : सीपी सिंह : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि हर्ष का विषय है कि 42 अग्निशमन की गाड़ियां विभिन्न जिलों को दी जा रही हैं. 14 वर्षो से झारखंड में विकास नहीं हुआ था, अब इसमें गति आयी है.
झारखंड प्रत्येक क्षेत्रों में त्वरित गति से आगे बढ़ रहा है. आम लोगों से हमेशा शिकायत मिलती है कि विभाग के कर्मी और अधिकारी आग लगने पर देर से पहुंचते हैं, इसे दूर करें.
और 13 कार्यालय खुलेंगे : अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग एनएन पांडे ने कहा कि झारखंड की स्थापना के समय राज्य में अग्निशमन के 14 कार्यालय थे. वर्तमान में 31 कार्यालय कार्यरत हैं.
और 13 कार्यालय इस वर्ष के अंत तक खुल जायेंगे. अग्निशमन विभाग में कर्मियों की घोर कमी है, जिसमें चालक के लिए सृजित 244 पद रिक्त है. इसके लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है. कार्यक्रम में महानिदेशक गृह रक्षा वाहिनी आशा सिन्हा, आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव एनके मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक मृत्युंजय कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें