Advertisement
सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
रांची/हजारीबाग : गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी व षडयंत्रकारी संतोष पांडेय को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को पूरी सुरक्षा के बीच संतोष पांडेय को पटना से हजारीबाग ले जाया गया. सदर थाना हजारीबाग में डीआइजी उपेंद्र कुमार, एसपी अखिलेश झा, सीआइडी एसपी नरेंद्र सिंह, रामगढ़ एसपी […]
रांची/हजारीबाग : गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी व षडयंत्रकारी संतोष पांडेय को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को पूरी सुरक्षा के बीच संतोष पांडेय को पटना से हजारीबाग ले जाया गया. सदर थाना हजारीबाग में डीआइजी उपेंद्र कुमार, एसपी अखिलेश झा, सीआइडी एसपी नरेंद्र सिंह, रामगढ़ एसपी एस तमिल वनन, बरही एसडीपीओ अविनाश कुमार ने उससे शाम चार बजे से रात 8.20 बजे तक पूछताछ की.
एसपी अखिलेश झा ने बताया कि संतोष पांडेय ने पूछताछ में हत्या के मामले में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. किशोर पांडेय के सहयोगी के रूप में संतोष काम करता था. पिछले दिनों लखन साव पर बड़कागांव स्थित सूर्य मंदिर के पास हमला हुआ था. इसमें लखन साव का बॉडीगार्ड मारा गया था.
इसमें भी संतोष पांडेय की संलिप्तता थी. एसपी के अनुसार संतोष ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी है. संतोष पांडेय को पुलिस ने पटना पालीगंज पंडारको से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार अपराधी से कई मामलों का खुलासा हो सकता है.
सतीश श्रीवास्तव के घर के बाहर बढ़ी सुरक्षा
रांची : गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के भाई सतीश श्रीवास्तव के भाई के घर के बाहर की सुरक्षा डोरंडा पुलिस ने बढ़ा दी है. वहां एक हवलदार और चार सिपाहियों की तैनाती की गयी है. घर के बाहर कोई फायरिंग की घटना और दहशत न हो, इसे लेकर चौकसी बढ़ायी गयी है.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद रांची पुलिस की ओर से सतीश श्रीवास्तव और उनके परिजनों को दो स्पेशल बॉडीगार्ड उपलब्ध कराये गये. डोरंडा थाना क्षेत्र में सतीश श्रीवास्तव का जहां घर है, वहां के आस-पास के लोग भी किसी घटना को लेकर शाम के वक्त आशंकित रहते हैं. इसी वजह से सतीश श्रीवास्तव के घर के बाहर और आसपास अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement