Advertisement
राजकीयकृत के बाद होगी अपग्रेड स्कूलों में नियुक्ति
शिक्षक नियुक्ति : राज्य में हैं 10,999 अपग्रेड मध्य विद्यालय रांची : राज्य में कक्षा छह से आठ में राजकीयकृत विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपग्रेड मध्य विद्यालय में भी शिक्षकों की नियुक्ति होगी. राज्य सरकार ने अपग्रेड मध्य विद्यालय में भी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की […]
शिक्षक नियुक्ति : राज्य में हैं 10,999 अपग्रेड मध्य विद्यालय
रांची : राज्य में कक्षा छह से आठ में राजकीयकृत विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपग्रेड मध्य विद्यालय में भी शिक्षकों की नियुक्ति होगी. राज्य सरकार ने अपग्रेड मध्य विद्यालय में भी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की थी.
इस संबंध में भारत सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था. अपग्रेड मध्य विद्यालय सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय से अपग्रेड किये गये हैं. विद्यालयों में पारा शिक्षक की नियुक्ति की गयी है. पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान सर्व शिक्षा अभियान के तहत होता है.
भारत सरकार द्वारा अपग्रेड उच्च विद्यालय में फिलहाल स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की अनुमति नहीं दी गयी. भारत सरकार की ओर से कहा गया कि राज्य सरकार पहले सरकारी मध्य विद्यालय में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति करे, इसके बाद अपग्रेड उच्च विद्यालय में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
राज्य में 10999 अपग्रेड मध्य विद्यालय हैं. 3,542 राजकीयकृत मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया दस जुलाई से शुरू होगी. राजकीयकृत मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद मानव संसाधन विकास विभाग अपग्रेड मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुरूप मध्य विद्यालय (कक्षा छह से आठ) में स्नातक प्रशिक्षित होना अनिवार्य है. विद्यालय में विज्ञान, भाषा व सामाजिक विज्ञान विषय का एक-एक शिक्षक का भी होना अनिवार्य है.
अभ्यर्थी कर रहे थे नियुक्ति की मांग
राज्य में कक्षा छह से आठ में कुल 43,128 अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं, जबकि 3,961 सीटें हैं. अभ्यर्थी अपग्रेड मध्य विद्यालय में भी नियुक्ति की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों का कहना था कि अगर अपग्रेड मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति होती है, तो शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अधिकांश अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो जायेगी. स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद मध्य विद्यालय में खेल शिक्षकों की भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी.
10 जून से शुरू होगी प्रक्रिया
कक्षा छह से आठ में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया दस जून से शुरू होगी. नियुक्ति प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरा करने को कहा गया है. नौ जुलाई तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है. 20 जुलाई को डाटाबेस जारी होगा, व आपत्ति मांगी जायेगी. 25 जुलाई को आपत्ति का निराकरण किया जायेगा.
31 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होगा व आपत्ति मांगी जायेगी. दस अगस्त को पहले चरण की काउंसलिंग होगी. 17 अगस्त को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. 25 अगस्त के दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी. 28 अगस्त के जिलों में नियुक्ति के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक होगी. 31 अगस्त को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement