14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम फिल प्रवेश परीक्षा आज

– ओएमआर शीट पर एचबी पेंसिल का भी उपयोग संदेह के घेरे में – तीन घंटे में देना है सौ सवालों का जवाब रांची : रांची विवि अंतर्गत 22 स्नातकोत्तर विभागों में एम फिल कोर्स में नामांकन के लिए सात जून को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक विभाग में 10 सीटें […]

– ओएमआर शीट पर एचबी पेंसिल का भी उपयोग संदेह के घेरे में
– तीन घंटे में देना है सौ सवालों का जवाब
रांची : रांची विवि अंतर्गत 22 स्नातकोत्तर विभागों में एम फिल कोर्स में नामांकन के लिए सात जून को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक विभाग में 10 सीटें निर्धारित हैं. इस तरह कुल 220 सीटों के लिए 912 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. विवि की ओर से डाक द्वारा कुल 928 प्रवेश पत्र निर्गत किये गये, लेकिन इनमें से 21 प्रवेश पत्र वापस लौट गये.
हालांकि बाद में पांच एडमिट कार्ड उम्मीदवारों ने विवि परीक्षा विभाग से प्राप्त कर लिया है. परीक्षा के लिए मोरहाबादी स्थित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन व लैंग्वेज व लिटरेचर भवन में केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दिन के एक बजे से चार बजे तक होगी. कुल सौ प्रश्नों का हल तीन घंटे में करना है. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) होंगे. जबकि कुल 100 अंक रखे गये हैं. उत्तर विवि द्वारा उपलब्ध ओएमआर शीट पर देना है. इसके लिए विवि ने बॉल पेन के साथ-साथ एचबी पेंसिल से उत्तर देने का निर्देश दे दिया है. एचबी पेंसिल से उत्तर लिखने की इजाजत देना संदेह के घेरे में आ गया है.
कई उम्मीदवारों ने आशंका व्यक्त की है कि पेंसिल से मार्क करने के बाद इसे रबर से मिटा कर बाद में आवश्यकतानुसार बदला भी जा सकता है. हालांकि इस मुद्दे पर जब विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आशिष कुमार झा से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि ओएमआर शीट पर एचबी पेंसिल लिखा हुआ है. इसलिए उम्मीदवारों को पेंसिल से भी मार्क करने की इजाजत दी गयी है. उम्मीदवार ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन से भी मार्क कर सकते हैं.
डॉ झा ने कहा कि पेंसिल के उपयोग से उम्मीदवारों को अंतिम समय में अपने उत्तर बदलने में आसानी होगी. परीक्षा के बाद ओएमआर शीट पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी होने का सवाल ही नहीं है. उल्लेखनीय है कि एम फिल में नामांकन नये रेगुलेशन के आधार पर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें